अमरावती जिले के चार शिक्षकों ने मारी बाजी
क्रांतिज्योति सावित्रीबाई राज्य शिक्षक गुणगौरव पुरस्कार घोषित

* 22 सितंबर को मुंबई में मान्यवरों के हाथों होगा सम्मान
अमरावती/ दि. 19 – महाराष्ट्र सरकार ने गुरूवार 18 सितंबर को वर्ष 2024- 25 के लिए क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले राज्य शिक्षक गुण गौरव पुरस्कार की घोषणा की. इसमें अमरावती जिले के अनिल केशवराव जुनघरे ने प्राथमिक शिक्षक श्रेणी में विनायक विठ्ठलराव ताथोड ने माध्यमिक शिक्षा श्रेणी में पंकज अजाबराव वर्हेकर ने आदिवासी क्षेत्र श्रेणी में और अमरावती की सविता ज्ञानेश्वर वासनकर ने आदर्श शिक्षक श्रेणी ेंमें पुरस्कार जीता.
उल्लेखनीय है कि नि:स्वार्थ और निष्ठा से समाज की सेवा करनेवाले और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले शिक्षकों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के उद्देश्य से राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार की घोषणा की जाती है. राज्य शिक्षक पुरस्कार योजना वर्ष 1962 – 63 से शुरू की गई है. वर्ष 2021- 22 से राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार मानदंडो को पारित किया गया है और यह पुरस्कार क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फूले राज्य शिक्षक पुरस्कार के नाम से लागू किया जा रहा है. इसमें पुरस्कार विजेता शिक्षकों को एक लाख 10 हजार रूपए का नकद पुरस्कार, सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है.
राज्य स्तर पर प्राथमिक शिक्षक समूह से 38, माध्यमिक शिक्षक समूह 39, माध्यमिक शिक्षक समूह से 39, आदिवासी क्षेत्रों में कार्यरत 19 शिक्षक , सावित्रीबाई फुले आदर्श शिक्षक 8, विशेष शिक्षक 2, दिव्यांग विभाग से 1 और स्काउट गाइड के तहत 2 शिक्षकों सहित कुल 109 शिक्षकों को इस वर्ष चयन किया गया है. विगत वर्ष 110 शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया गया था.
अनिल जुनघरे सुधारी संघई विद्यालय की गुणवत्ता: शिक्षक अनिल केशवराव जुनघरे को अमरावती जिले के प्राथमिक समूह से यह पुरस्कार मिला है और वे सीताबाई संघई प्रथमिक विद्यालय, अंजनगांव सुर्जी में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. उनके कार्यकाल में सीताबाई संघई विद्यालय के गुणवत्ता ग्राफ में उल्लेखनीय वृध्दि हुई है.
विज्ञान प्रेमी है विनायक ताथोड- वही विनायक ताथोड को माध्यमिक शिक्षक समूह से यह पुरस्कार मिला है और वे रामकृष्ण विद्यालय एवं कनिष्ठ विज्ञान महाविद्यालय, कांडली में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. उन्होेंने विज्ञान शिक्षक मंडल के अध्यक्ष के रूप में जिले में काफी काम किया हैं और इससे पहले क्षेत्रीय शिक्षा प्राधिकरण, अमरावती में विषय सहायक के रूप मेंं कार्यरत रहे है. वे पहले भी विज्ञान के प्रयोगों पर आधारित नवाचारों में उत्कृष्ट रहे हैं और एक विज्ञान प्रेमी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते है. प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करने के साथ- साथ वे इंस्पायर पुरस्कार के जिला समन्वयक के रूप में भी कार्यरत है.
* विज्ञान के प्रयोग करने में अव्वल है पंकज वर्हेकर
आदिवसी क्षेत्र समूह के युवा विज्ञान शिक्षक पंकज अजाबराव वर्हेकर
को यह पुरस्कार मिला है और वे चिखलदारा पंचायत समिति के अंतर्गत आनेवाले जिला परिषद पूर्व -माध्यमिक विद्यालय, वस्तापुर में विज्ञान एवं गणित शिक्षक के रूप में कार्यरत है. इससे पहले, उन्होंने विज्ञान शिक्षक के रूप में अनुपयोगी सामग्रियों से विज्ञान के प्रयोग प्रस्तुत किए है. वे वस्तापुर विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए गणित और विज्ञान विषयों में विभिन्न प्रयोग करने में माहिर है. पंकज वर्हेकर इससे पहले आंध्र प्रदेश के कुप्पम में एक प्रशिक्षण में भाग ले चुके है और उस प्रयेाग को चिखलदरा तहसील में लागू किया है. इससे पहले, उन्हें जिलास्तरीय आदर्श पुरस्कार मिल चुका है.
* छात्राओं को शिक्षिका सविता ने बनाया प्रतिभाशाली
श्रीमती सविता ज्ञानेश्वर वासनकर (जावरकर) को राज्य के 8 आदर्श शिक्षक समूह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया है. सविता वासनकर ने विभिन्न नवाचारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है और बाल भारती संस्था में एक अध्ययन समूह सदस्य के रूप में कार्यरत है. शिक्षिका के साथ -साथ उनके छात्र भी उतने ही प्रतिभाशाली है और इससे पहले उनकी छात्रा ने जिला खेलकूंद प्रतियोगिता में अपने एकालाप ‘मी सावित्री बोलते’ सबका दिल जीत लिया था. इससे पहले सविता ज्ञानेश्वर वासनकर को जिला स्तरीय आदर्श पुरस्कार मिल चुका है. सभी 109 चयनित शिक्षकों को राज्य भर के विभिन्न माध्यमों से प्रशंसा मिल रही है. सभी चयनित शिक्षकों को 22 सितंबर 2025 को मुंबई में गणमान्य व्यक्तियों द्बारा सम्मानित किया जाएगा.





