गाज गिरने से चार महिला घायल, दो की हालत गंभीर

गंभीर जख्मी महिलाओं को यवतमाल रेफर किया गया

* धामणगांव तहसील के हिरापुर ग्राम की घटना
धामणगांव रेलवे/दि.26- धामणगांव तहसील के हिरापुर ग्राम के एक खेत में आज दोपहर में अचानक गरज के साथ हुई बारिश के दौरान गाज गिरने से चार महिला घायल हो गई. घायलों में दो महिलाओं की हालत गंभीर रहने से उन्हें नागपुर रेफर किया गया है. जबकि दो महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई. गंभीर रूप से घायल महिलाओं के नाम पिंकी प्रमोद बनसोड (40) और मीना नामदेव आत्राम (35) है.
जानकारी के मुताबिक हिरापुर ग्राम निवासी चौरे के खेत में महिला मजदूर शुक्रवार 26 सितंबर को काम कर रही थी. तब दोपहर में अचानक बिजली की कडकडाहट के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. इस दौरान गाज गिरने से खेत में काम कर रही पिंकी बनसोड (40) , मीना आत्राम (35) , शारदा प्रवीण कुडमते (30) और नंदा दिलीप ठाकरे (30) नामक महिला घायल हो गई. चारों घायल महिलाओं को तत्काल धामणगांव रेलवे के शासकीय अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत अच्छी रहने से शारदा कुडमते और नंदा ठाकरे को छुट्टी दे दी गई. लेकिन पिंकी बनसोड और मीना आत्राम की हालत चिंताजनक रहने से उन्हें यवतमाल के शासकीय अस्पताल रेफर किया गया है. इस घटना से हिरापुर ग्राम में खलबली मच गई है. बारिश के इस मौसम में बिजली की कडकडाहट के समय सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क रहने का आवाहन प्रशासन ने किया है.

Back to top button