अकोट में नगराध्यक्ष की उम्मीदवार की चौथी संतान!

एमआईएम की फिरोजाबी शरीफ राणा

* मौलाना हाफिज ने की शिकायत
अकोला /दि.24- अकोट पालिका चुनाव में नगराध्यक्ष पद की एमआईएम की उम्मीदवार फिरोजाबी शरीफ राणा द्वारा दायर शपथपत्र के कारण उनकी उम्मीदवारी खतरे में बताई जा रही है. आरोप है कि, उन्होंने झूठा प्रतिज्ञापत्र प्रस्तुत किया है. जिसके कारण अकोट पालिका का इलेक्शन चर्चित हो गया है.
नगर परिषद और पालिका इलेक्शन की सर्वत्र धूम है. ऐसे में अकोट में नगराध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में उतरी है. एमआईएम ने फिरोजाबी को उम्मीदवारी दी. उन्होंने परचे के साथ हलफनामा दायर किया है. जिसमें उन्हें एक बार 2 और एक बार 3 संतानें होने का उल्लेख किया है. उनकी चौथी संतान निखत अंजुम का जन्म 28 फरवरी 2002 को होने की जानकारी सामने आ रही है. एक प्रमुख मराठी समाचार चैनल ने दावा किया कि, इस बारे में महत्वपूर्ण डाक्युमेंट चैनल के हाथ लगे है.
कहा जा रहा है कि, फिरोजाबी ने अपनी चौथी संतान की जानकारी नहीं दी. शिकायतकर्ता मौलाना हाफिज उमर ने भी दावा किया कि, फिरोजाबी को 4 संतानें हैं. उन्होंने निखत अंजुम के जन्म की जानकारी निर्वाचन आयोग को नहीं दी. जबकि 12 सितंबर 2001 के बाद यदि तीसरी संतान होती हैं तो चुनाव नहीं लड सकते. मौलाना हाफिज ने आक्षेप उठाया है.

Back to top button