इर्विन चौक से लोमडी रेस्क्यु

वन विभाग ने छोडा अधिवास में

अमरावती/ दि. 31-इर्विन चौक के सूरज कैफे के पीछे तार कंपाउंड के क्लच वायर में फंसे सियार को आज सुबह 10 बजे वन महकमे के रेस्क्यु दल ने बचाया और उसके प्राकृतिक अधिवास में सही सलामत छोड दिया. बीते सप्ताह से इर्विन चौक में लोमडी नजर आने की खबरों से दहशत मची थी. आज इस बचाव कार्य से उस डर से भी छुटकारा मिल गया.
वन महकमे को जैसे ही सूरज कैफे के पीछे तार की बाड के पास लोमडी के फंसे होने की सूचना मिली. वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश धदर के नेतृत्व में वनपाल अमोल गावनेर, फिरोज खान, वन मजदूर मनोज ठाकुर, संदीप चौधरी, सुशील तायडे ने वहां पहुंच सियार को फिजिकल रेस्क्यु कर नैसर्गिक अधिवास में छोडा.

Back to top button