इर्विन चौक पर दिर्खा दी लोमडी

नागरिकों में दहशत, अनेको ने बनाए विडीयो

अमरावती/दि.23 – सबसे चालाक जानवर के रुप में मानी जाती लोमडी अमरावती शहर के इर्विन चौक पर दिवाली के नव वर्ष के अवसर पर सुबह के समय दिखाई देने से हडकंप मच गया. सुबह व्यायाम करने और वॉकिंग के लिए जानेवाले अनेक लोगों ने इसे अपने मोबाईल के कैमरे में कैद कर लिया. शहर में घुस आई यह लोमडी काफी भयभीत दिखाई दे रही थी.
जानकारी के मुताबिक छोटे कीडे और पक्षियों का शिकार करनेवाली लोमडी अक्सर अकेली ही जंगल अथवा झाडियों में रहती है और रात के समय काफी सक्रिय हो जाती है. इसमें फूर्ति काफी रहती है. छोटी दिखाई देनेवाली यह लोमडी अपने कौशल के दम पर शेर के शिकार में से भी अपने लिए भोजन चुरा लेती है. जंगल में दिखाई देनेवाली यह लोमडी बुधवार 22 अक्तूबर को सुबह 5 बजे के दौरान अमरावती शहर के इर्विन चौक पर मेडीप्लस दवाई दुकान के पास झाडियों में बैठी दिखाई दी. शहर के कपडा व्यवसायी और अमरावती रोड रनर्स ग्रुप के सदस्य रमेश कारनानी हर दिन की तरह सुबह 5 बजे के दौरान साइकिल से जिला स्टेडियम की तरफ जा रहे थे तब उन्हें यह लोमडी झाडियों से सडक पर आती दिखाई दी. उन्हें पहले लगा कि कोई कुत्ता होगा, इस कारण वह थोडा आगे चले गए. लेकिन बाद में उन्हें वह लोमडी होने का एहसास हुआ तब वापस वें चौराहे पर पहुंचे. उसी समय उनके रोड रनर्स ग्रुप के सदस्य नितिन गावंडे और अलका जोशी भी वहां आ पहुंचे. इन दोनों सदस्यो को भी रमेश कारनानी ने वह लोमडी बताई. सभी ने अपने मोबाईल के कैमरे में उसे कैद कर लिया. रमेश कारनानी का कहना था कि सुबह के समय यह लोमडी झाडियों से सडक पर आकर वापस झाडियों में चली जा रही थी. वह काफी भयभीत नजर आ रही थी. वह शहर के इर्विन चौराहे पर कैसे पहुंची, यह पता नहीं चल पाया है. अब तक शहर के विभिन्न इलाको में तेंदुएं दिखाई दिए है. शहर से सटकर ही पोहरा का जंगल है. वडाली वनक्षेत्र से तेंदुए अक्सर शहर के अनेक इलाको में शिकार की तलाश में आ रहे है. लेकिन लोमडी भी अब दिखाई देने से नागरिकों में दहशत व्याप्त है.

Back to top button