फ्रेजरपुरा कमिश्नर कॉलोनी के जुआ अड्डे पर छापा

9 आरोपी गिरफ्तार, 70 हजार रुपए बरामद

* पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते की कार्रवाई
अमरावती/ दि.12– फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के कमिश्नर कॉलोनी में चल रहे जुआ अड्डे की गुप्त जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने छापा मारकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 ताश के पत्ते और 69 हजार 140 रुपए नगद बरामद किये. आरोपियों को माल समेत आगे की कार्रवाई के लिए फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया.
शेख अहमद शेख खैरू (40, जुनीवस्ती, बडनेरा), प्रमोद भाऊराव अरुळकर (40, आदिवासी कॉलनी, अमरावती), सचिन दादाराव निकम (47, व्यंकय्यापुरा, अमरावती), सुभाष विक्रमजी गायकवाड (60, सावर्डी, जि. अमरावती), अब्दुल वहाब अब्दुल वहिद (39, चपराशीपुरा , अमरावती), फिरोज मसूद साजिद अली (58, चपराशीपुरा, अमरावती) योगेश नंदकिशोर चोर (41, आदिवासी कॉलनी, अमरावती), शेख कलीम शेख कामील (30, अलीम नगर, अमरावती), रितिक राजेंद्र तिवारी (25, चपराशीपुरा) यह गिरफ्तार किये गए 9 जुआरियों के नाम हैं. छापमार कार्रवाई में आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे का समावेश हैं.

Back to top button