सौर पैनल लगाने के नाम पर धोखाधड़ी
कठोरा नाका इलाके में कंपनी निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज, महिलाओं ने उसकी पिटाई की

अमरावती/दि.20 – प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाने का प्रलोभन दिखाकर एक व्यक्ति के साथ 2 लाख 22 हजार 600 रुपये की जालसाजी करने का मामला उजागर हुआ हैं. इस मामले में, सोमवार दोपहर को गडगेनगर पुलिस ने ’यूनिफाई एनर्जी इंफ्राकॉन’ के संचालक अभिजीत धर्माले के खिलाफ मामला दर्ज किया. सोमवार सुबह कुछ आक्रोशित महिलाओं ने अभिजीत धर्माले की बेरहमी से पिटाई भी की.
मूर्तिजापुर निवासी विजय कासवानी की शिकायत के अनुसार, वे अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते थे. उन्होंने अभिजीत धर्माले से संपर्क किया. धर्माले ने उन्हें कठोरा नाका क्षेत्र स्थित अपने कार्यालय में बुलाया और 3.18 लाख रुपये में पूरा काम करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने 2 लाख 22 हजार 600 रुपये ऑनलाइन धर्माले की कंपनी के खाते में किश्तों में जमा कर दिए. हालांकि, धर्माले ने घर की चौखट पर केवल लोहे के खंभे ही लगाए और आगे कोई काम नहीं किया. जब कासवानी ने काम के बारे में पूछा, तो आरोपी ने उसे गोलमोल जवाब दिए. इतना ही नहीं, जब उसने बार-बार दबाव डाला, तो अभिजीत धर्माले ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी, उसने अपनी शिकायत में यह बात कही है.
* अमरावती शहर में कई लोगों के साथ धोखाधड़ी
आर्थिक धोखाधड़ी का पता चलने पर विजय कासवानी गाडगेनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी अभिजीत धर्माले के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि अभिजीत ने अमरावती शहर में कई लोगों से सोलर पैनल लगवाने के नाम पर पैसे लिए थे. हालांकि, आरोप है कि सोलर सिस्टम लगाया ही नहीं गया. इसके बाद सोमवार को कुछ पुरुषों और महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी कुछ महिलाओं द्वारा उसे प्रसाद खिलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आरोप है कि उसने कुछ पुलिसकर्मियों को भी धोखा दिया.





