मदद दिलाने के नाम पर जालसाजी

मोबाइल लेकर भाग निकला अज्ञात आरोपी

अमरावती /दि.5 – सिरजभाई मटकेवाला नामक व्यक्ति से आर्थिक सहायता दिलाने का झांसा देते हुए एक अज्ञात आरोपी ने यवतमाल निवासी व्यक्ति के साथ जालसाजी की और उस व्यक्ति का मोबाइल लेकर भाग निकला. यह घटना 2 अगस्त की दोपहर मध्यवर्ती बसस्थानक के सामने घटित हुई. इस मामले में यवतमाल निवासी संतोष (49) नामक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक यवतमाल निवासी संतोष किसी बीमारी से त्रस्त है और वे अपने इलाज के लिए लोगों से आर्थिक सहायता मांगते रहते है. विगत 2 अगस्त की दोपहर 2.30 बजे के आसपास सांगली जाने के लिए संतोष बसस्थानक परिसर में पहुंचे थे, तभी बसस्थानक के सामने सडक पर एक अज्ञात व्यक्ति संतोष के पास आया और उनसे ऐसे ही पूछताछ करने लगा. इस समय संतोष ने उस अज्ञात व्यक्ति को अपनी बीमारी और उसके इलाज में लगनेवाले खर्च के बारे में बताया. जिस पर उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि, सिरजभाई मटकेवाला उसका परिचित है. जो सभी की आर्थिक सहायता करता है. यह कहने के साथ ही उस अज्ञात व्यक्ति ने संतोष को अपने साथ सिरजभाई मटकावाला के यहां चलने के लिए कहा और वहां से मदद दिलाने की गारंटी भी दी. जिस पर भरोसा करते हुए संतोष उस व्यक्ति के साथ ऑटो में सवार होकर चपराशीपुरा कैम्प चौक पहुंचे. जहां पर उस अज्ञात व्यक्ति ने किसी से बात करने के लिए संतोष का मोबाइल अपने पास लिया और तुरंत वापिस आने की बात कहते हुए कैम्प चौक स्थित एक पानटपरी की ओर गया, जहां से वह आगे भागकर लापता हो गया. ऐसे में जब वह व्यक्ति काफी समय तक वापिस नहीं लौटा तो संतोष को अपने साथ हुई धोखाधडी व जालसाजी का अंदाजा हुआ. जिन्होंने वहां से वापिस लौटकर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. ऐसे में कोतवाली पुलिस अब सहायता के नाम पर मोबाइल छीनकर भाग जानेवाले अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है.

Back to top button