सेना में नौकरी का प्रलोभन देकर 10 लाख रुपए की जालसाजी

दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

मूर्तिजापुर /दि.12– भारतीय सेना में भर्ती कर देने का प्रलोभन देकर एक युवक के साथ 10 लाख रुपए की जालसाजी करने का मामला उजागर हुआ है. इस प्रकरण में दिशा एज्यूकेशन अकादमी के संचालक वैभव राउत और देवेंद्र अंबुलकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता पातुर तहसील के वाहाला ग्राम निवासी वैभव राजेंद्र ेमोरे भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे थे. आरोपियों ने उसे टेरीटोरियल आर्मी में भर्ती कर देने का आश्वासन दिया. इसके लिए 100 रुपए का कोरा स्टैंप पेपर और चेक लेकर नौकरी लगने के बाद 10 लाख रुपए देने का करार किया गया. पश्चात आरोपियों ने शिकायतकर्ता को 116 पैदल पल्टल नाम से फर्जी ज्वाईंट लेकर, एडमिट कार्ड और लैफ्टीनंट कर्नर के फर्जी हस्ताक्षर वाले कागजपत्र दिये. यह पत्रक [email protected]     फर्जी ई-मेल आईडी से [email protected] पर भेजा गया. शिकायतकर्ता वैभव मोरे अपने मूल कागजपत्र के साथ सेना में कार्यरत होने के लिए गया, तब सभी कागजपत्र फर्जी रहने की बात उजागर हुई, तब उसे अपने साथ जालसाजी होने का पता चला. इस प्रकरण में मूर्तिजापुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 318 (4), 336 (3), 340 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button