इंडियन बैंक के साथ 82 लाख रुपयों की धोखाधडी

2 अलग-अलग मामलो में कुल 6 आरोपी नामजद

अमरावती/दि.24 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडीएमसी परिसर स्थित इंडियन बैंक की शाखा के साथ 2 अलग-अलग मामलो में 82 लाख रुपयों की जालसाजी किए जाने की बात उजागर हुई है. जिसे लेकर दर्ज कराई गई दो शिकायतों में गाडगे नगर पुलिस ने इंडियन बैंक के डायरेक्ट सेलिंग एजेंट सहित कुल 6 आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. जिनमें दर्यापुर स्थित मूकबधिर विद्यालय के अध्यक्ष का भी समावेश है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई पहली शिकायत में चंदन विठ्ठल गायधने (39, बालाजी नगर, कठोरा) की ओर से कहा गया कि, सुनील ओंकार भटकर (गणोरी, तह. भातकुली), बैंक के डायरेक्ट सेलिंग एजेंट जयंत गणेश आखरे (अंजनगांव बारी, बडनेरा) व दर्यापुर स्थित निवासी मूकबधिर विद्यालय के अध्यक्ष एस. डी. मोहोड सहित एक महिला ने अपने आर्थिक फायदे के लिए मिलिभगत करते हुए बैंक के पास फर्जी व बनावटी दस्तावेज पेश किए तथा उन दस्तावेजों के आधार पर बैंक से 44 लाख रुपयों का कर्ज लेकर बैंक के साथ जालसाजी की. वहीं बैंक की ओर से रविकुमार दिनेशचंद्र मंडल (41, न्यू गणेश कॉलोनी) द्वारा दर्ज कराई गई दूसरी शिकायत में कहा गया कि, संजय दुर्योधन धंदर (गणोरी, तह. भातकुली), बैंक के डायरेक्ट सेलिंग एजेंट जयंत गणेश आखरे (अंजनगांव बारी, बडनेरा) व दर्यापुर स्थित निवासी मूकबधिर विद्यालय के अध्यक्ष एस. डी. मोहोड सहित एक महिला ने अपने आर्थिक फायदे के लिए मिलिभगत करते हुए बैंक के पास फर्जी व बनावटी दस्तावेज पेश किए तथा उन दस्तावेजों के आधार पर बैंक से 38 लाख रुपयों का कर्ज लेकर बैंक के साथ जालसाजी की.
इन दोनों शिकायतों के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने दो अलग-अलग अपराधिक मामले दर्ज करते हुए आरोपियों को बीएनएस की धारा 318 (4), 316 (5), 338, 336 (3), 340 (2) व 61 (2) के तहत नामजद करते हुए दोनों मामलों की जांच करनी शुरु कर दी है.

Back to top button