डिजिटल अरेस्ट कर 17 लाख की ठगी

अमरावती/दि.27 – स्थानीय गाडगे नगर परिसर में रहनेवाली एक महिला को एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर कॉल करते हुए उसे डिजिटल अरेस्ट करने का धाक दिखाया और पुलिस कार्रवाई का डर दिखाते हुए उससे 17 लाख 20 हजार 230 रुपए की ऑनलाइन ठगबाजी की. शिकायत मिलते ही साईबर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक गाडगे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली एक महिला को कल 26 अगस्त को सुबह साढे 9 बजे से अचानक ही एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से मोबाइल पर फोन कॉल आनी शुरु हुई और कॉल करनेवाले व्यक्ति ने उस महिला को बताया कि, वह मुंबई के कुलाबा पुलिस थाने से बात कर रहा है. उस व्यक्ति ने उस महिला को बताया कि, उस महिला के आधार कार्ड के जरिए एक सीमकार्ड लिया गया है और उस सीमकार्ड से बेहद अश्लिल फोटो व वीडियो इधर-उधर भेजे जा रहे है. जिसके चलते मुंबई की पुलिस उस महिला को पकडने के लिए उसके घर आ रही है. ऐसे में यदि वह महिला पुलिस कार्रवाई से बचना चाहती है तो उसे उस व्यक्ति द्वारा बताए गए बैंक खातों में रकम भेजनी होगी. इसके साथ ही कॉल करनेवाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि, उक्त महिला इस समय डिजिटल अरेस्ट है. ऐसे में इस पूरे मामले की वजह से उक्त महिला ने कॉल करनेवाले व्यक्ति द्वारा बताए गए अलग-अलग बैंक खातो में रकम भेजनी शुरु की और करीब 17 लाख 20 हजार 230 रुपए अलग-अलग बैंक खातों में भेज दिए. जिसके बाद उक्त महिला को अपने साथ हुई जालसाजी का एहसास हुआ और उसने तुरंत ही साईबर पुलिस से संपर्क करते हुए शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर साईबर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4), 319 (2) सहित आईटी एक्ट की धारा 66 (क) व 66 (ड) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.

Back to top button