21 दिसंबर को निशुल्क पशु शल्य चिकित्सा शिविर

गोकुलम गौरक्षण संस्था व पशुसंवर्धन विभाग का आयोजन

अमरावती /दि.16 – गोकुलम गौरक्षण संस्था नांदूरा व पशुसंवर्धन विभाग अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 21 दिसंबर को गोकुलम गौरक्षण संस्था नांदूरा में निशुल्क पशु शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में गाय, बैल, भैंस, घोडा, कुत्ता, बिल्ली इन सभी प्राणियों की निशुल्क जांच कर उपचार व शल्यक्रिया की जाएगी तथा शिविर में सिंग के कैंसर, हर्निया, आंखों का कैंसर, पूछ का कैंसर आदि रोगों पर शल्यक्रिया की जाएगी.
इस शिविर में पशुसंवर्धन विभाग अमरावती, सेवानिवृत्त पशु वैद्यकीय अधिकारी व डॉक्टर अपनी सेवा देंगे. पशु पालक उपचार के लिए अपने पशुओं का पंजीयन 18 दिसंबर तक डॉ. चंद्रशेखर गिरी (9371194391), वीरेंद्र कोरे (9325124891) के पास करवाए. शिविर में आनेवाले सभी पशुओं के लिए चारा-पानी की व्यवस्था की गई है. इस शिविर का लाभ जिले के सभी पशु पालक ले व जल्द पंजीयन करवाए, ऐसा आवाहन गोकुलम गौरक्षण संस्था अध्यक्ष डॉ. हेमंत मुरके, ट्रस्टी करुणा मुरके, विनय बोथरा व पशुसंवर्धन अमरावती जिला उपायुक्त डॉ. कवरे, डॉ. सोलंके ने किया.

Back to top button