मुंगसाजी माउली ट्रस्ट के जरिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा

सुवर्णा मिलींद मानकर का मानस

अमरावती/दि.18 – शहर के प्रभाग नंबर 10 भीम टेकडी, बेनोडा, दस्तुर नगर से चुनाव मैदान में उतरने की चाह रखने वाली सुवर्णा मिलींद मानकर ने प्रभाग के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण उपक्रम का ऐलान करते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा के लिए मुंगसाजी माउली ट्रस्ट की स्थापना की. इस ट्रस्ट के जरिए जरूरतमंदो को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने का मानस सुवर्णा मिलिंद मानकर का हैं.
सुवर्णा मानकर पती मिलींद मानकर के साथ सामाजिक कार्यों में सक्रीय हैं. अपने व्यवसाय के जरीए जरूरतमंद परिवार के विवाहयोग्य युवक-युवती का अल्प दर में विवाह समारोह का कार्यक्रम पूर्ण करवाया. इसके बाद अब जरूरतमंदो को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने का मानस बनाते हुए मुंगसाजी माउली ट्रस्ट की स्थापना की. दिवाली के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में नि:शुल्क पटाकों का वितरण उपक्रम बिते कुछ वर्षों से चलाया जा रहा है. सुवर्णा मानकर व मिलिंद मानकर यह सामाजिक दृष्टिकोन एक नए स्तर पर आयाम रखेंगा. मुंगसाजी माउली स्ट्रस्ट के जरीए नि:शुल्क एम्बुलन्स सेवा, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व उपचार तथा नागरिकों के घर तक स्वास्थ्य सेवा पहुचाने का मानस मानकर दम्पति ने बताया है. जिसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

* परिवार का मुख्य ध्येय
मेरा प्रभाग मेरा परिवार इन सिध्दांतों पर चलते हूए सुवर्णा मिलिंद मानकर ने बताया कि सेवा ही मानकर परिवार का ध्येय हैं. राजनीति यह उद्देश्य नहीं हैं. समाज के अंतिम घटक तक मदद पहूंचाने का हमारा संकल्प है. मुंगसाजी माउली ट्रस्ट के जरीए प्रभाग के हर नागरिक के लिए हमारे घर का द्बार खुला हैं.

* आगामी चुनाव में सामाजिक उपक्रम रहेंगा चर्चा का विषय
प्रभाग क्र. 10 में मानकर दम्पति के द्बारा कई वर्षों से किए जा रहे सेवा कार्योें के कारण क्षेत्रवासियों में उनके प्रती विश्वास निर्माण हुआ है. आगामी मनपा चुनाव में मानकर दम्पति के समाजिक उपक्रम चर्चा का विषय साबीत होंगा.

Back to top button