झेनिथ हॉस्पिटल में नि:शुल्क घुटनों के संधिवात जांच शिविर कल

ऑर्थोपेडिक रोगियों के लिए सुनहरा अवसर

* डॉ. संग्राम देशमुख करेंगे जांच
अमरावती/दि.4-झेनिथ हॉस्पिटल, वालकट कंपाउंड, अमरावती में शनिवार, 5 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नि:शुल्क घुटनों के संधिवात (ऑर्थराइटिस) जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 100 संधि प्रत्यारोपण की सफलताओं के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. इस विशेष शिविर का नेतृत्व करेंगे जाने-माने संयुक्त प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. संग्राम देशमुख (ज्वाइंट रिप्लेसमेंट फेलोशिप, इंग्लैंड), जो मरीजों की नि:शुल्क जांच और मार्गदर्शन करेंगे. डॉ. संग्राम देशमुख द्वारा उच्च स्तरीय रिप्लेसमेंट सर्जरी अब कम खर्च में उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही हार्ट, किडनी और डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए भी विशेष सुविधा है. रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 50 है. इच्छुक मरीज तुरंत रजिस्ट्रेशन के लिए 0721-2569590 / 8551877943 / 8551914914 इस नंबर पर संपर्क कर सकते है. झेनिथ हॉस्पिटल, वालकट कंपाउंड, अमरावती में आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर का लाभ लेने का आह्वान आयोजकों ने किया है.
शिविर में मरीजों की मुफ्त बीएमडी जांच (हड्डियों की मजबूती की जांच – ऑस्टियोपोरोसिस से बचाव का पहला कदम), एक्स-रे और पैथोलॉजी जांच पर 50% की छूट दी जाएगी. केवल पहले 100 मरीजों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी.
*इन मरीजों को मिलेगा लाभ
घुटनों के जोड़ों में दर्द, चलने-उठने में तकलीफ, सूजन, गठिया, एंकायलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस, हिप ऑर्थराइटिस आदि.

Back to top button