मुख्याध्यापिका और शिक्षिका में फ्री स्टाइल
नया अकोला जिप माध्यमिक विद्यालय की घटना

* वलगांव थाने में मामला दर्ज
अमरावती / दि. 15 – वलगांव थाना क्षेत्र में आनेवाले नया अकोला जिला परिषद माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार 14 अगस्त को सुबह प्रभारी महिला मुख्याध्यापक और शिक्षिका के बीच किसी बात को लेकर उपजे विवाद के चलते जमकर फ्री स्टाइल दोनों ने एक दूसरे के बाल पकडकर नाखूनों से नोचा भी और अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. घटना के समय विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी घटनास्थल पर बडी संख्या में इकट्ठा हो गये थे. मुख्याध्यापिका और शिक्षिका ने एक दूसरे के खिलाफ वलगांव थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक गुरूवार 14 अगस्त को सुबह 7 बजे शिक्षिका ने विद्यालय में पहुंचने के बाद मुख्याध्यापिका को कहा कि उनकी अमरावती में कोई बैठक इस कारण वह जा रही है. लेकिन मुख्याध्यापिका ने कहा कि यह बैठक 11 बजे की है. इसलिए 10 बजे इस बाबत बातचीत होगी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस बढती गई और देखते ही देखते उनमें हाथापाई शुरू हो गई. विवाद इस कदर बढ गया कि मुख्याध्यापिका और शिक्षिका एक दूसरे के बाल खींचकर नाखूनों से एक दूसरे को नोचने लगे और अश्लील भाषा का भी इस्तेमाल करने लगे.शाला के शिक्षक और कर्मचारियों ने विवाद निपटाने का भी प्रयास किया. लेकिन मुख्याध्यापिका और शिक्षिका किसी की बात सुनने तैयार नहीं है. विद्यार्थी भी इस घटना से भयभीत हो गये थे. घटना के बाद मुख्याध्यापिका और शिक्षिका ने वलगांव थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दोनों को नोटिस देकर रिहा कर दिया. शैक्षणिक संस्था में इस तरह की फ्री स्टाइल होने की घटना को लेकर शिक्षक व पालकों में रोष व्याप्त है. घटना की जांच कर संबंधितोेें पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.





