पंजीकृत निर्माण कार्य कामगारों का दो लाख तक उपचार मुफ्त

अमरावती/ दि. 4 – राज्य के इमारत व अन्य निर्माण कार्य कामगारों के लिए राज्य सरकार द्बारा 35 से अधिक योजनाएं चलाई जा रही है. जिसमें वैद्यकीय उपचार, शल्यक्रिया, शैक्षणिक सहायता प्रसूति से निवृतिवेतन विविध सुविधाओं का समावेश है.
बॉक्स
पंजीकृत कामगारों के लिए अनेक योजना….
पंजीकृत निर्माण कार्य करनेवाले कामगारों के लिए राज्य सरकार द्बारा विविध कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है. जिसमें आर्थिक सहायता के साथ उन्हें अवजार खरीदी के लिए अनुदान, निर्माण कार्य कामगार पेटी योजना अंतर्गत गृहपयोगी वस्तुओं का नि:शुल्क वितरण सहित अनेक योजनाओं का समावेश है. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए कामगारों को पंजीयन करवाना आवश्यक है.
उपचार में शल्यक्रिया का भी समावेश
महाराष्ट्र इमारत व अन्य निर्माण कार्य कामगार कल्याणकारी मंडल के मार्फत पंजीकृत निर्माण कार्य कामगारों के लिए जांच से उपचार स्वास्थ्य योजना चलाई जा रही है. जिसके अंतर्गत पंजीकृत कामगार और उसके परिवार को उपचार के लिए दो लाख रूपए तक दिए जायेंगे. जिसमें अस्पताल में भर्ती होने का खर्च औषधी व शल्यक्रिया का भी समावेश है. बॉक्स
जिले में 94 हजार पंजीकृत निर्माण कार्य कामगार
जिले में 94 हजार निर्माण कार्य कामगारों ने दस्तावेजों की पूर्तता कर पंजीयन किया है. इस क्षेत्र में बडी संख्या में कामगार हैं. जिन्होंने अब तक पंजीयन नहीं करवाया. वे संकेत स्थल पर जाकर पंजीयन करवा सकते हैं.
कहा और कैसे करें पंजीयन
निर्माण कार्य के कामगार महाराष्ट्र इमारत व अन्य निर्माण कार्य कामगार कल्याणकारी मंडल इस शासन के अधिकृत वेबसाइट पर पंजीयन कर सकते हैं. पंजीयन प्रक्रिया ऑनलाइन है. 12 महीनों में 90 दिन की अपेक्षा ज्यादा काम करनेवाले इस योजना के लिए पात्र है. उनके पास 90 दिन काम करने का प्रमाणपत्र, रहवासी दाखला, आधारकार्ड या इलेक्शन कार्ड तथा पासपोर्ट आकार के तीन फोटो आवश्यक है.
कामगार योजनाओं का लाभ लेने पंजीयन करवाए
शासन व कामगार कल्याणकारी मंडल की ओर से विविध कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए कामगारों को पंजीयन करवाना आवश्यक है. ऑनलाइन पंजीयन शुरू है. जिन कामगारों ने पंजीयन नहीं करवाया. वे पंजीयन करवाए.
राहुल काले,
शासकीय कामगार अधिकारी, अमरावती





