दोस्त ने दोस्त को मार डाला
नागपुर में मामुली बात को लेकर विवाद

नागपुर/ दि.16 – नागपुर के कलमना स्थित गोपाल नगर परिसर में मामुली बात पर हुए विवाद में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को पत्थर से ठेचकर मार डाला. बीते 24 घंटे में उपराजधानी की यह दूसरी घटना है. विक्रांत बंडगर यह दोस्तों व्दारा किये गए हमले में मरने वाले युवक का नाम है.
पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार विक्रांत बंडगर यह युवक हैदराबाद निवासी है. उसकी विवाहित बहन है, माता-पिता की मृत्यु के बाद वह काम की खोज में नागपुर आया. जो मिला वहीं काम करता था. फुटपाथ या जहां जगह मिले वहां रहता था. उसकी गणेश भेंडेकर (26, आदिवासी, प्रकाश नगर, चिखली लेआउट) नामक युवक से दोस्ती थी. दोनों साथ में रहते थे. सोमवार को दोनों डिप्टी सिग्नल परिसर में घुम रहे थे. दोनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ. इसपर गणेश ने पत्थर से विक्रांत पर हमला बोल दिया. विक्रांत के नीचे गिरते ही चाकू दे मारा. जिसके कारण विक्रांत की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी गणेश भेंडेकर को गिरफ्तार कर लिया है.





