17 से 21 तक शहर में तीन बडी दहीहंडियां

17 को युवा स्वाभिमान, 18 को मनसे व 21 को शिंदे सेना के आयोजन

* तीनों आयोजनों में रहेगा हिंदी व मराठी फिल्मी सितारों का जमघट
* युवा स्वाभिमान की दहीहांडी में एकाधिक सितारे रहेंगे उपस्थित
* मनसे ने माधुरी पवार व शिंदे सेना ने प्राजक्ता गायकवाड को किया आमंत्रित
* तीनों आयोजनो में संबंधित पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की भी रहेगी हाजिरी
अमरावती/दि.13 – कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के निमित्त अमरावती शहर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी युवा स्वाभिमान पार्टी, शिंदे गुट वाली शिवसेना एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा दहीहांडी के भव्य-दिव्य आयोजन किए जा रहे है. जिसके चलते आगामी 17 से 21 अगस्त तक अमरावती शहर में तीन बडी दहीहंडियों की धूम रहेगी और तीनों आयोजनों हेतु घोषित लाखों रुपयों की इनामी राशि को जीतने के लिए गोविंदाओं के दलों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी जाएगी.
बता दें कि, आगामी रविवार 17 अगस्त को नवाथे चौक पर युवा स्वाभिमान पार्टी एवं भाजपा द्वारा संयुक्त रुप से विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के तौर पर क्रमश: 5 लाख रुपए, 3 लाख रुपए व 2 लाख रुपए प्रदान करने के साथ ही इस आयोजन में शामिल प्रत्येक गोविंदा पथक को प्रोत्साहन के तौर पर नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. साथ ही इस आयोजन में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के साथ ही अर्जून कपूर, रणजीत हुड्डा, आदित्य रॉय कपूर, तमन्ना भाटिया, सिद्धार्थ जाधव व पुष्पा फेम अजय मोहिते जैसे फिल्मी सितारों को आमंत्रित किया गया है. इस आयोजन के बारे में युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा गत रोज ही पत्रवार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी गई.
इसके साथ ही 18 अगस्त को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा गाडगे नगर परिसर में गाडगे बाबा समाधि मंदिर के सामने स्थित मैदान पर दहीहांडी का भव्य आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 10 से 12 गोविंदा टीमों द्वारा हिस्सा लिए जाने की पूरी उम्मीद है. साथ ही इस आयोजन में गोविंदा टीमों का उत्साह बढाने के लिए ख्यातनाम मराठी अभिनेत्री व लावणी साम्राज्ञी माधुरी पवार को आमंत्रित किया गया है. साथ ही इस आयोजन में मनसे नेता राजू उंबरकर की भी विशेष उपस्थिति रहेगी. इस आयोजन में मनसे की ओर से प्रथम पुरस्कार 1 लाख 51 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपए व तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे, ऐसी जानकारी मनसे के संगठक पप्पू पाटिल व धीरज तायडे द्वारा दी गई है.
इसके अलावा आगामी 21 अगस्त को शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा गाडगे नगर परिसर स्थित गाडगे बाबा समाधि मंदिर के प्रांगण पर जन्माष्टमी पर्व निमित्त भव्य दहीहांडी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ख्यातनाम मराठी अभिनेत्री प्राजक्ता गायकवाड की उपस्थिति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी. इस आयोजन में भी समूचे विदर्भ क्षेत्र से गोविंदा टीमों को हिस्सा लेने हेतु आमंत्रित किया गया है. साथ ही साथ इस आयोजन में उपस्थिति दर्शाने हेतु शिंदे गुट वाली शिवसेना के कई वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है, इस आशय की जानकारी शिंदे गुट वाली शिवसेना के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे द्वारा दी गई है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जन्माष्टमी के पर्व निमित्त इन तीन बडी दहीहांडी के साथ ही शहर में अन्य कई स्थानों पर भी दहीहांडी के आयोजन होते है. जिसके तहत कई सामाजिक संगठनों द्वारा भी दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा कई गृह निर्माण सोसायटीयों में भी ऐसे आयोजनों की जबरदस्त धूम रहती है.

 

Back to top button