सक्करसाथ से लेकर पूरा इतवारा जाम

चित्रा चौक उडानपुल के काम हेतु बंद किए गए कई मार्ग

* शहर में यातायात के बजे बारा
* पुलिस को सूचित किया किंतु मार्ग बंद की कोई अधिसूचना नहीं
* घंटों आवाजाही अवरुद्ध, ट्रैफिक में फंसे शालेय विद्यार्थी भी
अमरावती/दि.3 – अमरावती में एक अदद चित्रा चौक उडानपुल बरसों से बन रहा है, जिसके कारण इतवारा बाजार रोड से जानेवाले दुपहिया सहित सभी वाहन चालकों एवं लोगों को परेशानी झेलनी पड रही है. आज अचानक इस क्षेत्र में कई मार्ग उडानपुल के काम के बहाने बंद कर दिए जाने से उस क्षेत्र में ऐसा ट्रैफिक जाम हुआ कि, लोग घंटों अटके रहे. जिससे उनका पारा चढ गया था. ऐसे में यातायात सिपाही भी कहीं नजर नहीं आने से कोढ में खाज वाला मामला हो गया था. उडानपुल निर्माण कर रही कंपनी ने संबंधित मार्गों के आज बंद किए जाने की जानकारी पुलिस को सूचित करने का दावा किया है. मगर पुलिस ने ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की. जिससे हजारों लोग घोर ट्रैफिक जाम में घंटों फंस गए थे.
* सक्करसाथ से लेकर सभी सडकें जाम
इतवारा से होकर चित्रा-पठान चौक उडानपुल का कार्य कोर्ट के दखल के बाद तेज हुआ है. ऐसे में बुधवार अपरान्ह अचानक इधर के कई रोड ब्लॉक कर दिए गए. फलस्वरुप सक्करसाथ छत्रपुरी खिडकी से लेकर इधर जवाहर गेट, चित्रा चौक, बोहरा समाज के कब्रस्तान और इतवारा मार्केट में जानेवाली तमाम सडकों पर जाम लग गया. सैकडों वाहनों के साथ हजारों लोग इस यातायात जाम में अटक गए. उनमें बच्चों को स्कूल ले जाते पालक और ऑटो रिक्शा भी रहने की जानकारी हमारे क्राइम संवाददाता शाहबाज खान ने प्रत्यक्ष अवलोकन कर दी.
* पुलिस को दी खबर, कोई सूचना नहीं
यातायात जाम में घंटों फंसे लोगों ने बडी नाराजगी जताई और पता लगाया. उडानपुल के ठेका कंपनी अधिकारियों ने बताया कि, आगामी 31 दिसंबर से पहले फ्लाइओवर पूर्ण करना है. ऐसे में विविध मार्ग रोककर कार्य में तेजी लाने के लिए उन्होंने प्लानिंग की और इस विषय में पुलिस को सूचित किया. पुलिस अधिकारियों ने मार्ग बंद किए जाने के बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की अन्यथा लोग पहले ही अन्य मार्गो से अपनी राह बदल लेते. पुलिस के बडे अधिकारी की प्रतिक्रिया समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुई थी.
* ‘अमरावती मंडल’ को फोन पर फोन
‘अमरावती मंडल’ के सभी संपादकों, संवाददाताओं को आम जनों ने इतवारा में मार्ग बंद किए जाने से हुए भयंकर ट्रैफिक जाम की जानकारी फोन कॉल कर दी. एक के बाद एक अनेक लोगों ने कॉल कर अपनी शिकायत भी कही. उनका सरासर आरोप रहा कि, उडानपुल का काम पहले ही कछुआ चाल से चल रहा है. ऐसे में आज एकाएक रोड बंद किए जाने से लोग वाहनों सहित ट्रैफिक में अटक गए.
* 31 दिसंबर की डेडलाइन
उल्लेखनीय है कि, अरसे से लटके पडे चित्रा-पठान चौक उडानपुल के तेजी से पूर्ण करने के निर्देश नागपुर खंडपीठ ने अमरावती प्रशासन और संबंधित ठेका कंपनी को दिए हैं. ऐसे में खंडपीठ ने आगामी 31 दिसंबर की समय-सीमा उडानपुल का काम पूर्ण करने के लिए दे रखी है. फलस्वरुप राज्य शासन ने फंड जारी कर कार्य शुरु करवाए. इसलिए पुल ठेकेदार उसके दैनंदिन कार्य में तेजी ला रहे हैं. इसी कडी में इस क्षेत्र की कुछ सडके अचानक बंद कर काम तेज किया गया. जिसके कारण सक्करसाथ से लेकर कई भागों में यातायात बुरी तरह अवरुद्ध हो गया. हालात यह हो गए कि, सभी लोग घंटों अटके रहे और प्रशासन व शासन पर अपशब्द उंडेलते रहे.
* पहले ही बंद पडा है राजकमल ब्रिज
शहर का मध्य भाग का राजकमल रेलवे ब्रिज चार महिनों से बंद पडा है. जिसके कारण अन्य मार्गो पर वाहनों की आवाजाही कई गुना बढ गई है. जिससे यातायात की भयंकर समस्या अमरावती के वासी झेल रहे हैं. ऐसे में चित्रा चौक उडानपुल निर्माण कार्य के नाम पर आज के अचानक कई जगह के मार्ग बंद कर दिए गए. लोगों को अग्रिम सूचना नहीं दी गई. जिससे हजारों लोग यातायात में अटक गए थे. समाचार लिखे जाने तक सक्करसाथ और इतवारा मार्केट में यातायात सिपाही पहुंचकर कुछ अंश में वाहनों की आवाजाही सुचारु करने का प्रयत्न करते देखे गए.
* किराणा, अनाज मार्केट, दिनभर रिक्शों की भरमार
सक्करसाथ और इतवारा बाजार के मार्केट में किराणा और अनाज का मुख्य व्यापार होने से दिनभर मालवाहक वाहनों की भरमार रहती है. वे मालवाहक से माल खाली करते समय लगभग बीच रास्ते खडे रहते हैं. इससे भी यातायात अवरुद्ध की समस्या से रोजाना ही वहां से गुजरने वालों को 2-4 होना पडता है. ऐसे में आज कई बीच की गलियां और मार्ग बंद किए जाने से लोगों का एक-एक इंच आगे बढना दुश्वार हो गया था. कई लोग नाना प्रकार की बातें और चर्चा करते सुने गए.

Back to top button