वणीपुरा वीरशैव लिंगायत संस्थान में गुल्हाने दंपति की संकल्पपूर्ति
स्वयं खर्च से 75 हजार रूपए का पेव्हिंग ब्लॉक व दुरूस्ती काम की शुरूआत

नांदगांव पेठ/ दि. 24 – वाणीपुरा प्राचीन वीरशैव लिंगायत संस्थान परिसर के सुशोभीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक उपक्रम चलाकर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक गुल्हाने व मनीषा विवेक गुल्हाने ने अपना संकल्प पूर्ण किया. कुछ माह पूर्व गणपति मंडल को भेंट देते समय उन्होंने संस्थान का मुआयना किया तो मंदिर परिसर की दुरावस्था दिखाई दी. उसी समय स्वयं खर्च से दुरूस्ती का काम करने का निर्धार विवेक गुल्हाने व मनीषा गुल्हाने ने किया था.
इस संकल्पनुसार गुल्हाने दंपत्ति ने मंदिर परिसर में पेविंग ब्लॉक बिठाना, परिसर आकर्षक करने और आवश्यक दुरूस्ती के काम के लिए 75 हजार रूपए देने का संकल्प किया था. इस अनुसार 21 हजार रूपए देकर प्रत्यक्ष काम की शुरूआत की गई व जल्द ही संस्थान के काम पूरे हो जायेंगे. इस काम के कारण संस्था के सौंदर्य में चार चांद लग जायेंगे व भक्तों को स्वच्छ व सुरक्षित परिसर उपलब्ध होगा.
इस अवसर पर सामाजिक कार्यो के कारण संस्थान की ओर से विवेक गुल्हाने व मनीषा गुल्हान का यथोचित सत्कार किया गया. संस्थान के पदाधिकारी तथा गुल्हाने दंपत्ति का आभार माना व उनकी प्रशंसा की गई. कार्यक्रम में मोनिका पिहुलकर, मोरेश्वर मानेकर, संतोष दलाल, गणेश वाढवे, प्रणव दलाल, रोहन दलाल, अभिलाश मानेकर, अविनाश शिंदे, भैत्या इंगोले, विजय कापडे, योगेश गाढवे, जीवन दलाल, नंदकिशोर मानेकर, पुंडलिक मानेकर, बाबाराव पाटिल, राजेंद्र तुले सहित बडी संख्या में महिला मंडल, नागरिक और संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे.





