प्रयोगशील शालाओं को भरपूर सहायता
शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे का वादा

* जेवड नगर मनपा शाला में परेड निरीक्षण
* बाल विद्यार्थियों से किया सहज संवाद
अमरावती / दि. 15– प्रदेश के शालेय शिक्षा मंत्री दादा जी भुसे ने कहा कि प्रयोगशील शालाओं को राज्य शासन अधिक सहायता देगा. उन्होंने कहा कि महापालिका शाला में 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों के शिक्षा ग्रहण करने की बात सराहनीय है. वे आज जेवड नगर मनपा शाला में खास परेड निरीक्षण कर रहे थे. इस समय विधायक रवि राणा, नाइक खेती मिशन के अध्यक्ष एड. नीलेश हेलोंडे, मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा, शिक्षा उप संचालक नीलिमा टाके गुल्हाने, शिक्षा अधिकारी प्रिया देशमुख उपस्थित थी.
मंत्री दादा जी भुसे ने जेवड नगर शाला में 500 से अधिक छात्र- छात्राओं के शिक्षा ग्रहण करने का गौरवपूर्ण उल्लेख कर कहा कि सरकार शालाओं के विकास के लिए भरपूर फंड देगी. प्रसाधन कक्ष, शुध्द पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश उन्होंने दिए. विधायक रवि राणा ने भी शाला के दिनों दिन प्रगति करने का उल्लेख कर कहा कि राज्य शासन से पर्याप्त सहायता और संसाधन दिलाए जायेंगे. इस समय मंत्री महोदय ने विद्यार्थियों से सहज बातचीत की. नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने भी शिक्षा मंत्री से नानाविध प्रश्न पूछे. उनके प्रश्नों पर कई बार दादा जी भुसे मुस्कुरा उठे.
* लेझीम पथक ने की अगवानी
मंत्री महोदय की अगवानी विद्यार्थियों के लेझीम पथक ने की. इस समय तिरंगा रैली निकाली गई. परेड देखकर दादा भुसे बडे प्रभावित हुए. बता दे कि शिक्षा मंत्री ने ही परेड की कल्पना प्रस्तुत की थी. जिसे जेवड नगर शाला में सहकार किया गया. उनके हस्ते बाल विद्यार्थियों द्बारा तैयार हस्तकला दालन का उदघाटन किया गया.





