टीसीसी में फ्रेंडशिप डे पर धमाल
ट्रेजर हंट में पुरस्कारों की बौछार

अमरावती/ दि. 30-बडनेरा रोड स्थित तापडिया सिटी सेंटर मॉल में आगामी रविवार 3 अगस्त को फ्रेंडशिप डे उपलक्ष्य ट्रेजर हंट का आयोजन किया गया है. ग्राहकों के लिए खास आयोजन में धमाल मस्ती और पुरस्कारों की बौछार रहेगी. प्रतियोगिता में भाग लेने का कोई शुल्क नहीं है. जबकि विजेता टीम को 6 हजार से अधिक के गिफ्ट वाउचर्स मिलनेवाले है.
टीसीसी संचालकों ने बताया कि 15 से 45 वर्ष आयु सीमा हेतु यह ट्रेजर हंट स्पर्धा रखी गई है. एक टीम में अधिकतम चार सदस्य रह सकते हैं. प्रतियोगियों के लिए टीसीसी मॉल में 5 रोचक क्लू रखे गये हैं. जो टीम सबसे पहले क्लू खोजकर मित्रता पर आधारित वाक्य पूर्ण करेगा. वह विजेता होगा.
इसके अलावा शाम 5.30 बजे आधे घंटे का शानदार फ्लैश मॉब प्रस्तुत किया जायेगा. जो सभी के लिए अतिरिक्त आकर्षण रहेगा. फ्रेंड शिप डे उपलक्ष्य टीसीसी मॉल को खास तौर से डेकोरेट किया जायेगा. टीसीसी ने स्पर्धा और आयोजन का लाभ लेने का आवाहन किया है.





