तिवसा हेतु केंद्रीय रास्ते निधि अंतर्गत 50 करोड की निधि मंजूर
मूलभूत सुविधाओं का होगा विकास, रास्तों के निर्माण को मिलेगी गति

अमरावती /दि.3– केंद्रीय रास्ते निधि अंतर्गत आर्थिक वर्ष 2024-25 में मंजूर किए गए प्रकल्पों के तहत तिवसा विधानसभा क्षेत्र में रास्तों के निर्माण हेतु 50 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई है. यह निधि मिलने हेतु क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे थे. जो अब पूरी तरह से सफल साबित हुए है. जिसके चलते अब प्रमुख रुप से तीन रास्तों के निर्माण व सुधार का काम शुरु किया जाएगा.
तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु सतत प्रयास करते हुए रास्ते विकास के लिए बडे पैमाने पर निधि हासिल करने की प्रतिबद्धता जाहीर करते हुए तिवसा के विधायक राजेश वानखडे ने केंद्रीय रास्ते निधि अंतर्गत तिवसा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 50 करोड रुपयों की निधि को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार ज्ञापित किया है. इस निधि के तहत महाराष्ट्र में 130 रास्ते सुधार प्रकल्पों के लिए 1994 करोड रुपयों की निधि को प्रशासकीय मंजूरी दी गई है. इसके तहत तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में 50 करोड रुपयों की निधि से मूलभूत सुविधाओं के विकास व रास्ते सुधार प्रकल्पों का समावेश किया गया है.
* इन रास्तों के सुधार का समावेश
– नेरपिंगलाई से पिंगलाई गढ रास्ते का सुधार – 10 करोड रुपए.
– वरखेड-मार्डा-जहागिरपुर-अंजनसिंगी रास्ते का सुधार – 15 करोड रुपए.
– वलगांव, रेवसा, कठोरा-नांदगांव पेठ रास्ते का सुधार – 25 करोड रुपए.





