गाडगे नगर व वलगांव पुलिस ने मारा जुआ अड्डों पर छापा

अलग-अलग जगहों से 13 जुआरी गिरफ्तार

* एक जुआरी फरार, लाखों का माल जब्त
अमरावती /दि.25 – पोला पर्व पर गाडगे नगर एवं वलगांव थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए अलग-अलग स्थानों से 13 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया. जबकि एक जुआरी फरार होने में सफल हो गया. इन कार्रवाईयों में हजारों का माल भी पुलिस ने जब्त किया है.
उल्लेखनीय है कि, गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली अप्पर वर्धा कॉलोनी में चल रहे एक जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6800 रुपए नकद जब्त किए है. पुलिस ने यहां से सुनील महादेवराव रामटेके, विजय रंगराव तायडे, कैलाश भीमराव सियाले, रोहित नत्थूजी रामटेके, प्रशांत ढोके और मुकेश पांडे (सभी अमरावती वासी) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 6800 रुपए नकद जब्त किए है.
उधर वलगांव पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम शिराला में पानी की टंकी के पास जुआ खेल रहे लोगों को छापा मारकर गिरफ्तार किया. पुलिस ने यहां से शंकर नामदेवराव कलाणे, चेतन पंजाबराव भोकसे को गिरफ्तार किया. जबकि शम्मू पठान फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ने यहां से एक मोटर साइकिल सहित 25 हजार 850 रुपए का माल जब्त किया है.
वहीं वलगांव पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर ग्राम गोपालपुर में छापा मारकर 3 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 570 रुपए का माल जब्त किया है. इस तरह वलगांव पुलिस ने रेवसा फाटा के पास जुआ खेल रहे 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 360 रुपए का माल जब्त किया है.

Back to top button