नाती-पोतों की फरमाइश पर बाजार पहुँचे गडकरी

दिवाली की फुलझड़ियाँ खरीदते दिखे दादाजीवाले अवतार में

नागपुर/दि.18 – अपने सीधे-सादे और जमीन से जुड़े स्वभाव के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर मानवीय और पारिवारिक रूप में दिखाई दिए. इस बार दादा के रूप में दिवाली पर्व के चलते अपने नाती-पोतों का हठ पूरा करने के लिए गडकरी सीधे नागपुर की बाजारपेठ में फटाकों की खरीदारी करने पहुँच गए.
उल्लेखनीय है कि, केंद्रीय मंत्री गडकरी अपने कामकाज में चाहे कितने भी व्यस्त हों, त्योहारों पर परिवार और विशेषकर बच्चों को समय देने के लिए वे हमेशा जाने जाते हैं. उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो में वे बिना किसी औपचारिक तामझाम के नातियों के साथ बाजार में फटाके पसंद करते हुए नज़र आए. इस दौरान आसपास मौजूद नागरिकों और दुकानदारों में उत्सुकता का माहौल बन गया, लेकिन गडकरी ने पूरा समय केवल अपने नातियों को दिया. वीडियो में बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती दिखी, क्योंकि फटाके बुलवाने के बजाय गडकरी स्वयं बाजार पहुँचकर उनका हठ पूरा कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, वे हर वर्ष दिवाली पर नातियों के साथ फटाके खरीदने जाते हैं और इस बार भी उन्होंने पारिवारिक परंपरा को निभाया. खरीदारी के दौरान वे पूरी तरह एक सामान्य नागरिक की तरह घुल-मिलते नजर आए, बिना किसी सरकारी प्रोटोकॉल की बाध्यता के. गडकरी के इस मानवीय और सहज व्यवहार ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि ओहदा चाहे जितना बड़ा हो, परिवार और संस्कृति के सामने हर नेता भी एक साधारण इंसान होता है.

Back to top button