गायकवाड की बंदूक लाइसेंसी

मुंबई/दि.5- भाजपा कल्याण पूर्व के विधायक गणपत गायकवाड ने उल्लासनगर के थाने में जिस बंदूक से शिवसेना नेता महेश गायकवाड पर गोलियां दागी, वह लाइसेंस युक्त हथियार होने का खुलासा पुलिस जांच में हुआ है. इस बीच महेश गायकवाड का जुपिटर अस्पताल में उपचार चल रहा है. जमीन के विवाद में झगडा बढ जाने पर थाने में ही विधायक ने सेना नेता पर धडाधड गोलियां दाग दी. जिसमें महेश का सहयोगी राहुल पाटिल भी घायल हुआ है. सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर अस्पताल में महेश गायकवाड की मिजाजपुर्सी की.





