18 सितंबर को गजानन महाराज पारायण समारोह

500 से अधिक भाविकोें ने करवाया पंजीयन

* श्री ब्रह्मांड नायक सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन
अमरावती /दि. 16 – स्थानीय कोंडेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गजानन महाराज पारायण समारोह, श्री का पादुका दर्शन तथा महाप्रसाद कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार 18 सितंबर को आयोजन किया गया है. इस आयोजन को लेकर भाविकों में उत्साह हैं. पारायण के लिए अब तक 1500 से अधिक भाविको ने पंजीयन करवाया हेै. पिछले वर्ष 3500 से अधिक भाविक भक्त शामिल हुए थे. ऐसी जानकारी प्रवीण तायडे ने दी.
गुरूवार 18 सितंबर को सुबह 6 से 6.45 बजे भगवान शिव का अभिषेक तथा श्री गजानन महाराज की पादुका का अभिषेक होगा. उसके पश्चात श्री गजानन विजय ग्रंथ पारायण का वाचन सुबह 7 से दोपहर 2.45 बजे तक किया जाएगा. और दोपहर 2.45 से 3 बजे तक श्री गजानन महाराज की महाआरती कि जाएगीं. मुंबई की विद्याताई पडवल श्री गजानन महाराज पारायण का वाचन करेंगी. पारायण के पश्चात दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. पारायण व महाप्रसाद का लाभ लेने का आग्रह भाविकोे से किया गयाा है.
इस आयोजन को लेकर प्रवीण राउत ने बताया की अभी तक 1500 से अधिक श्री के भक्तो ने पारयण में सहभाग लेने हेतु पंजीयन करवाया है. पारयण की तैयारीया जोरो शोरो से शुरू कर दी गई हैं. पारायण में शामिल होने की अलावा अन्य भाविकोेें को भी श्री की पादुका का दर्शन हो सके जिसमें भाविको के लिए स्वतंत्र बैठने की व्यवस्था की जा रही हैं.

Back to top button