30 से गजानन महाराज प्रगट दिन उत्सव

श्री. संत गजानन महाराज बहुउद्देशीय संस्थान का आयोजन

अमरावती-स्थानीय बडनेरा रोड के देवरणकर नगर स्थित श्री. संत गजानन महाराज बहुउद्देशीय संस्था व्दारा 30 जनवरी से श्री. संत गजानन महाराज प्रगट दिन उत्सव मनाया जाएगा. इस वर्ष उज्जैन के श्री. महाकालेश्वर मंदिर की झांकी साकार कि जाएगी. महाकाल लोक कॉरीडोर भी बनाया जाएगा. पंडाल व झांकी का निर्माण शुरू कर दिया गया है. हर साल यहा दर्शन के लिए हजारों लोग आते है.
उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रकुमार जाजोदिया, स्वागताध्यक्ष किशोर गोयंनका, कैलाश गिरोलकर कार्याध्यक्ष अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, दिलिप पोपट है. विशेष सहयोग मनीष करवा, श्यामसुंदर भैय्या का रहने की जानकारी संस्था व्दारा दि गई है. और बताया गया है. कि झांकी का श्री.गणेश 30 जनवरी को शाम 7 बजे परंमपूज्य संत और महात्माओं के हाथो होगा. रविवार 30 जनवरी को शाम 6 बजे से श्री. संत गजानन महाराज की मूल चरण पादुका का दर्शन करवाया जाएगा. रविवार 8 फरवरी को श्री. का 148 वा प्रगट दिन महोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें खल्लार बालाजी मंदिर की पुरातन भगवान व्यंकटेश्वर उत्सव मुर्ती का दर्शन भक्तों को करवाया जाएगा. इस भव्य आयोजन के लिए अनेक संस्थाए, संगठन कार्य कर रहे है.

Back to top button