गजानन टॉउनशीप परिसर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – ग्रामपंचायत कर्यालय कठोरा क्षेत्र में आनेवाले गजानन टॉउनशीप परिसर में कोरोना के मरीज बडे पैमाने पर पाए जा रहे है जिसके चलते यह परिसर कनटेंमेंट घोषित कर दिया गया है. यहां पर रहनेवाले नागरिकों को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. यहां पर प्रतिबंधात्मक क्षेत्र का बोर्ड भी लगा दिया गया है. इस समय कठोरा बु. गांव के सरपंच मंगेश महल्ले, सदस्य विनोद भालेराव, अर्चना निमकर, राम खंडार सहित अन्य मौजूद थे.





