गणेश मूर्ति बिक्री को अधिकृत स्थानो पर ही अनुमति

मनपा ने गणेश मूर्तिकारों के लिए जारी किए निर्देश

अमरावती/दि.20 – आगामी गणेशोत्सव को लेकर मनपा ने गणेश मूर्तिकारों के लिए सूचना जारी की है. जिसमें बताया गया की गणेश मूर्तिया एवं पूजा सामग्र की बिक्री करने वालो को मनपा द्वारा तय की गई. अधिकृत जगहो पर ही बिक्री करनी होगी.
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने मूर्तिकारों कोे स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि शहर के जोन क्रं. 1 से लेकर 5 तक मनपा द्वारा तय की गई जगह पर ही मूर्तियों के स्टॉल लगाए इसके लिए संबंधित जोन के उपअभियंयता से भी अनुमति लेना अनिर्वाय होगा. कोई भी मूर्तिकार मनपा द्वारा तय की गई जगह के अलावा शहर की मुख्य सडको पर अथवा चौक- चौराहो पर मूर्ति की बिक्री नही कर सकेगा.

*मनपा द्वारा निर्धारित की गई जगह
मनपा द्वारा गणेश मूर्ति विक्रेताओं केे लिए जगह निर्धारित कीगई है जिसमें जोन क्रं. 1 अंतर्गत नवसारी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, पंचवटी चौक से कांता नगर, संत गाडगे बाबा, समाधि मंदिर के सामने खुले मैदान पर, जोन क्रं. 2 अंतर्गत नेहरू मैदान, सांयन्सकोर मैदान, अंबिका नगर, मनपा स्कूल तथा नंदा मार्केट, की जगह पर वहीं जोन क्रं. 3 अंतर्गत सर्किट हाउस के पास शॉपिंग मॉल के समीप खुले मैदान पर, जोन क्रं. 4 सोमवार बाजार की खुली जगह पर तथा जोन कार्यालय मैदान के रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर, साई नगर महाराष्ट्र बैंक के सामने खुले मैदान पर उसी प्रकार जोन क्रं. 5 में न्यू गणेश कॉलोनी के मैदान पर मूर्तिकार मनपा द्वारा निर्धारित की गई जगह पर मूर्तियों की बिक्री कर सकते है.

Back to top button