जोशी परिवार के यहां गणेश स्थापना

अमरावती – बडनेरा गांधी विद्यालय के पूर्वाध्यक्ष सुरेशभाई जोशी के ज्येष्ठ पुत्र मुन्ना उर्फ देवेंद्र जोशी के दुरवणकर नगर, साई नगर स्थित निवासस्थान पर गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमा की स्थापना बडी आस्था के साथ की गई. इस अवसर पर देवेंद्र जोशी, उनकी पत्नी और पिता सुरेशभाई जोशी ने विधिवत पूजा-अर्चना की.





