नानक नगर के एकता चौक पर विराजेंगे मिट्टी से बने गणेश
एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल का पर्यावरणपुरक उपक्रम

अमरावती /दि.27 – स्थानीय नानक नगर स्थित एकता चौक पर एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बडी धुमधाम से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. जिसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही आज गणेश चतुर्थी के पर्व पर शाम 7 बजे एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल के पंडाल में मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा की विधिविधानपूर्वक स्थापना की जाएगी. इस गणेशोत्सव मंडल ने इस वर्ष मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा स्थापित कर पर्यावरणपुरक गणेशोत्सव मनाने का निर्णय लिया है.
इस वर्ष एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल के स्वागताध्यक्ष के तौर पर भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे की नियुक्ति की गई है. साथ ही भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर व किरण पातुरकर सहित भाजपा के शहर सचिव आत्माराम पुरसवानी का समावेश स्वागत समिति में किया गया है. एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष राकेश पुरसवानी के नेतृत्व में हरीश पुरसवानी, गोवर्धन पुरसवानी, गुरुमुख मोटवानी, मनोज मोटवानी, सुरेश पारवानी, गुरुमुख पुरसवानी, सुनील पुरसवानी, नरेश सिरवानी, अविनाश सिरवानी, कन्हैया मोटवानी, दिनेश पुरसवानी, रोहित पुरसवानी, यश पुरसवानी, प्रेम बजाज, विशाल पारवानी, जय पुरवानी, पीयूष जगेशिया, झोंटी जगेशिया, विनय पुरसवानी, अविनाश बजाज, संजय पुरसवानी, मोहित पारवानी, अनमोल पुरसवानी, दक्ष मोटवानी, नमन बजाज, गौरव पुरसवानी, नक्ष पुरसवानी, शिवांश पुरसवानी, रौनक बजाज, दक्ष बजाज, दर्शील सिरवानी, विशाल बजाज व अविनाश मोटवानी द्वारा 10 दिवसीय गणेशोत्सव की सफलता हेतु महत्प्रयास किए जा रहे है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल द्वारा पूरे 10 दिनों तक विविध धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित मनोरंजनात्मक उपक्रमों के आयोजन का नियोजन भी किया गया है. साथ ही 10 दिवसीय गणेशोत्सव के उपरांत विभिन्न कार्यक्रमों व स्पर्धाओं में शामिल होनेवाले विजेताओं व स्पर्धकों को पुरस्कृत किया जाएगा.





