गणेश पेंटींग व ड्राईंग स्पर्धा का हुआ आयोजन
सुश आसरा फाउंडेशन व युनिक आर्ट क्लासेस का आयोजन

अमरावती/दि.30– सामाजिक कामों में सदैव अग्रसर रहने वाले सुश आसरा फाउंडेशन द्बारा विगत 28 सितंबर को युनिक आर्ट क्लासेस के सहयोग से मंगलधाम कालोनी में शालेय छात्र-छात्राओं के लिए श्री गणेश पेंटिंग व ड्राईंग स्पर्धा का आयोजन किया था. जिसमें केजी से कक्षा 10 वीं तक पढने वाले बच्चों ने अलग-अलग आयु गुट नुसार इस स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए विघ्नहर्ता विनायक श्रीगणेश के एक से बढकर एक छायाचित्र अपनी ड्राईंग व पेंटिंग के जरिए साकार किए. जिसके उपरान्त अलग-अलग आयु गुट अनुसार विजेता स्पर्धकों को पुरस्कृत किया गया.
सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे तथा युनिक आर्ट क्लासेस के संचालक मंगेश कुकडकर व निकिता कुकडकर की संकल्पना से आयोजित इस स्पर्धा में परीक्षक के तौर पर एलआईसी की विकास अधिकारी महिमा दुबे तथा सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी वाकले ने सभी स्पर्धकों द्बारा साकार किए गए चित्रों का परीक्षण करते हुए विजेता स्पर्धकों का चयन किया. जिसके बाद विजेता स्पर्धकों को पुरस्कार वितरीत किए गए. जिसके तहत स्वराली सानप को प्रथम, श्रावणी गासे को द्बितीय, अर्णव पाटिल को तृतीय, मनन सोमानी को चतुर्थ तथा जिज्ञासा जगनारे को प्रोत्साहन पर पुरस्कार प्रदान किया गया.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सुश आसरा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्षा निशी चौबे सहित प्रीति दुबे, सारिका मिश्रा, दिपिका तिवारी, मनीषा तिवारी, कांचन त्रिपाठी, संचिता दुबे, प्राप्ती घोटकर, मोनिका गुप्ता, सरिका तिवारी, तृषा चौबे, एकता सिंग अरोरा, पायल तिवारी, सपना मजेठिया, प्रीती साहू, जयश्री चांडक, प्रियंका देशपांडे (बोदलकर) आदि ने महत प्रयास किए.





