खंडेलवाल ज्वेलर्स में गणेशोत्सव ऑफर
ग्राहकों को मिल रहा उत्स्फूर्त प्रतिसाद

अमरावती / दि. 29 – मध्य भारत में आभूषण क्षेत्र में एक प्रसिध्द और विश्वसनीय नाम, खंडेलवाल ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड ने एक विशेष ‘गणेश उत्सव ऑफर’ की घोषणा की है. यह ऑफर 27 अगस्त से 5 सितंबर 2025 तक लागू है. यह ऑफर 27 अगस्त से 5 सितंबर 2025 तक लागू है. यह ऑफर अमरावती सहित सभी शाखाओे हेतु है. ‘गणेश उत्सव ऑफर ’ को ग्राहकों को पहले ही दिन से उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है.
इस ऑफर के तहत, ग्राहक विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे- जैसे चेन, मशीन चूडियों का मेकिंग चार्ज मात्र 6.99% से शुरू होगा, नियमित पीले आभूषणों का मेकिंग चार्ज मात्र 8.99 % से शुरू होगा, एंटी आभूषणों का मेकिंग चार्ज 10.99% से शुरू होगा. प्लैटिनम आभूषणों का मेकिंग चार्ज मात्र 850 रूपए प्रति ग्राम से शुरू होगा और हीरे के आभूषणों की मेकिंग पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.
खंडेलवाल ज्वेलर्स के नागपुर, यवतमाल, अमरावती, वरूड, हिंगोली, बल्लारपुर और आमगांव में शोरूम है. खंडेलवाल ज्वेलर्स ने अपने उत्कृष्ट डिजाइन, उच्च गुणवत्ता वाले आभूषणों और त्वरित सेवा से हजारों ग्राहकों का विश्वास जीता है. पूरे स्टाफ का ग्राहक- उन्मुख दृष्टिकोण और रवैया आपकी खरीदारी के मूड को दो गुना कर देता है. शादी के सामान, सोने, चांदी, प्लेटिनम के आभूषण और हीरे के आभूषण, रत्न और उपहारों के नवीनतम संग्रह की एक विस्तृत श्रृंखला सभी शोरूम में उपलब्ध है. प्रसिध्द ब्रांड के आभूषण जैसे कि, मेन ऑफ प्लेटिनम धोनी कलेक्शन, डिवाइन सॉलिटेयर, एमएमटीसी-पीएएमपी स्विस एक्सीलेंस, मेड इन इंडिया कॉइन्स 999.9 जैसे प्रसिध्द ब्रांड उनके सभी शोरूम में उपलब्ध है. ग्राहक एप डाउनलोड करके डिजिटल सोना खरीद सकते है. डिजिटल सोना, बीआईएस हॉलमार्ग आभूषण, 100% बायबैक गारंटी और मासिक खरीद योजना, खंडेलवाल ज्वेलर्स की कुछ खास विशेषताएं हैं. खंडेलवाल ज्वेलर्स के सभी शोरूम विशाल है और इनमें पर्याप्त पार्किंग की सुविधा है. सभी शोरूम रविवार को ख्ाुले रहते हैं. अधिक जानकारी के लिए कृपया टोल- फ्री नंबर 1800268 1222 पर संपर्क कर सकते हैं.





