गोदाम से सोयाबीन चुरानेवाला गिरोह गिरफ्तार
पांच आरोपी धामणगांव रेलवे के रहनेवाले

* 90 हजार रुपए का माल जब्त
अमरावती/7 जुलाई– धामणगांव रेलवे के शासकीय गोदाम से 27 कट्टे चोरी हुए सोयाबीन माल के मामले में एलसीबी के दल ने धामणगांव रेलवे में रहनेवाले पांच बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का एक क्विंटल 21 किलो सोयाबीन सहित कुल 90 हजार 60 रुपए का माल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है.
जानकारी के मुताबिक धामणगांव रेलवे के शासकीय गोदाम से गत 26 जून को शातीर चोरो ने 87 हजार 60 रुपए मूल्य के सोयबीन के 27 कट्टे चुरा लिए थे. तहसील कृशि अधिकारी गजानन राऊत की शिकायत पर दत्तापुर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस प्रकरण में ग्रामीण अपराध शाखा भी जांच कर रही थी. एलसीबी के उपनिरीक्षक मनोज भांबुरकर के नेतृत्व वाला दल चांदुर रेलवे उपविभाग में पुलिस रिकार्ड पर रहे आरोपियों को चेक करता हुआ फिर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि धामणगांव में रहनेवाला मयुर कांबले ौर उसके साथियों ने शासकीय गोदाम से सोयाबीन का माल चुराया है. इस आधार पर एलसीबी के दल ने मयुर कांबले को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने घटना की कबूली देते हुए अपने साथियों के नाम बताए. पुलिस ने मयुर सहित जितेंद्र जगदेव वानखडे, नीलेश अशोक शेंडे, सचिन सदाशीव राऊत और अभय व्यास को गिरफ्तार कर चोरी हुए माल में से 1 क्विंटल 21 किलो सोयाबीन और घटना में इस्तेमाल दुपहिया सहित कुल 90 हजार 890 रुपए का माल जब्त कर लिया है.आरोपियों को दत्तापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.





