अकोला में बैंक अधिकारी पर सामूहिक अत्याचार

डेटींग एप पर दोस्ती, दो आरोपी गिरफ्तार

अकोला/दि.30 – ‘गे डेटींग’ एप पर पहचान कर शहर के एक बैंक अधिकारी को अज्ञात स्थल पर बुलाकर लैंगिक अत्याचार किया गया. इस अत्याचार का आरोपियों ने वीडियो निकालकर उसे ब्लैकमेल करते हुए 80 हजार रुपए की जालसाजी की रहने का मामला रविवार को उजागर हुआ. इस प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक अकोला की एक विख्यात बैंक में कार्यरत 30 वर्षीय अधिकारी की ‘गे डेटींग’ एप पर एक व्यक्ति के साथ पहचान हुई. कुछ दिन संवाद शुरु रहने के बाद संबंधित व्यक्ति ने उसे शहर के बाहर एक अज्ञात स्थल पर मुलाकात के लिए बुलाया. वहां पहुंचते ही 4 लोगों ने उसे पकडकर जबरदस्ती लैंगिक अत्याचार किया, ऐसा इस बैंक अधिकारी ने अपनी शिकायत में दर्ज किया है. इस प्रकरण में खदान पुलिस ने ममला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संपूर्ण प्रकरण का मोबाइल से वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया. पश्चात आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए अधिकारी से 80 हजार रुपए एैंठ लिये. कुछ दिन बाद पीडित अधिकारी ने खदान पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की.
* दो आरोपी अभी भी फरार
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस निरीक्षक मनोज केदारे के मार्गदर्शन में खदान पुलिस ने तत्काल जांच शुरु की. इसमेें मनीष नाईक और मयुर बागडे नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य दो आरोपी फरार है. पुलिस के मुताबिक यह केवल एक प्रकरण नहीं है, बल्कि इस तरह की श्रृंखला जालसाज गिरोह के जरिए शुरु रहने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इस कारण इस प्रकरण की गहन जांच शुरु है.

Back to top button