वन्यजीवों की अवैध बिक्री करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश
आर्वी के इतवारा पारधी बेडे पर वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

* गोह की बिक्री करते गिरफ्तार
* दो गोह, एक तीतर व 20 बटेर जब्त
वर्धा/दि.19 – गोह (घोरपड) सहित अन्य वन्यजीवों की अवैध रुप से बिक्री करनेवाले गिरोह का वनविभाग व पुलिस ने पर्दाफाश किया. आर्वी तहसील के इतवारा पारधी बेड़े पर छापा मारकर दो गोह, 20 बटेर और एक तीतर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपी फरार हो गए.
पुलिस को जानकारी मिली कि इतवारा पारधी बेड़े पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से गोह और अन्य वन्यजीवों का शिकार कर उनकी अवैध बिक्री की योजना बनाई जा रही है. सूचना के आधार पर वनविभाग और पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामारी की. कार्रवाई के दौरान आरोपी परमेश दगडू राठोड़ के साथ अन्य कुछ लोग गोह की खरीदी-बिक्री करते मिले, लेकिन पुलिस को देखकर अन्य आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी परमेश राठोड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो गोह, 20 बटेर, एक तीतर और एक पिंजरा बरामद किया. आरोपी पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. ये कार्रवाई उपवनसंरक्षक हरवीर सिंह व सहायक वनसंरक्षक डी. एम. कोकरे के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी वैशाली भलावी, पुलिस उपनिरीक्षक सवई, क्षेत्र सहायक जी. एस. कावले, जी. एस. सयाम, माने, गीते, बडदे, कनेरी, श्रीरामे, कस्तुभ गावंडे ने की.
वन्यजीवों का शिकार कर उनकी बिक्री की जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा. वनविभाग व पुलिस की टीम पहुंचते ही अन्य आरोपी फरार एक गिरफ्तार किया गया. जिले में गत कुछ वर्षों में वन्यजीवों की शिकार का प्रमाण बढ़ गया है. वनविभाग की ओर से आए दिन कार्रवाई होने के बावजूद शिकारी अपना काम कर रहे है. ऐसे में और अधिक उपाय योजना की करने की आवश्यकता जताई जा रही है.





