मुंबई मेल से 30 लाख रुपये का गांजा जब्त

रेलवे के एसी कोच से हो रही थी तस्करी, बिहार के दो आरोपी गिरफ्तार

नागपुर/दि.26 – पकड़े जाने से बचने के लिए तस्करों द्वारा अब रेलवे के एसी कोच का इस्तेमाल कर मादक पदार्थों की तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हावड़ा-मुंबई मेल से गांजा तस्करी का पर्दाफाश करते हुए बिहार के दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 30 लाख 37 हजार 500 रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम चंदेश्वर पासवान (41) और विक्की कुमार सिंह (19) हैं. दोनों आरोपी बिहार के रोहतास जिले के निवासी बताए गए हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में रेलवे ट्रेनों के माध्यम से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी की खबर प्रकाशित हुई थी. इसके बाद दक्षीण पूर्व मध्य रेलवे के विभागीय सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य के मार्गदर्शन में ऑपरेशन नार्कोस के तहत ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत 22 जनवरी को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की अपराध गुप्तचर शाखा ने हावड़ा-मुंबई मेल (ट्रेन संख्या 12810) की नागपुर से इतारसी के बीच गहन जांच की. जांच के दौरान एसी कोच ए-1 में सीट नंबर 1 और 6 के नीचे रखी गई 4 बैग और 2 ट्रॉली बैग संदिग्ध अवस्था में मिलीं. बैग की तलाशी लेने पर उनमें गांजा जैसा मादक पदार्थ पाया गया. पूछताछ के दौरान कोच में यात्रा कर रहे दो यात्रियों ने उक्त बैग अपनी होने की बात स्वीकार की. तलाशी में कुल 60.750 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई से रेलवे मार्ग से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है.

Back to top button