दिया ग्रामपंचायत ने मनाया स्वच्छता दिवस
पूरे गांव में साफ-सफाई कर दिया संदेश

धारणी /दि. २५- धारणी तहसील अंतर्गत आनेवाले दिया ग्राम पंचायत में आज स्वच्छता दिवस मनाया गया. गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व गांव के विविध स्थानों पर साफ-सफाई कर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया गया. सफाई अभियान दौरान गांव के लोगों ने उत्स्फूर्त रुप से सहभागी होकर सफाई की. तथा अपने गांव को हमेशा स्वच्छ रखने का संकल्प किया. २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसके तहत पूरे गांव की सफाई की गई. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य माया शैलेश मालवीय, सामाजिक कार्यकर्ता कालू मालवीय, सरपंच, सभी ग्राम पंचायत सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित थे.





