27 को गरबा महोत्सव एवं प्रदर्शनी
ओसवाल बहू मंडल का आयोजन

अमरावती /दि.19 – ओसवाल संघ अंतर्गत ओसवाल बहू मंडल द्वारा शहर में पहली बार भव्य गरबा महोत्सव एवं प्रदर्शनी ‘शक्तिरास-2025’ का आयोजन शनिवार 27 सितंबर को शाम 6 बजे बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में किया गया है.
एक दिवसीय इस कार्यक्रम में गरबा एवं डांडिया नृत्य की धूम रहेगी. इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रदर्शनी, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल, फोटो बूथ और सजावट की आकर्षक व्यवस्था की गई है. जो कि इस आयोजन का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. ओसवाल बहू मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि, कार्यक्रम में विशेष स्पर्धाओं का आयोजन कर आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे. स्पर्धा में बच्चों के लिए ‘बेस्ट ट्रेडिशनल लूक’ और बडी बहनों तथा माताओं के लिए ‘बेस्ट परफार्मेस विद लुक’ स्पर्धा का समावेश रहेगा. इसके अलावा सभी दर्शकों के लिए लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया है.
मंडल की अध्यक्षा अर्चना सिंघवी ने बताया कि, यह आयोजन समाज की महिलाओं की सांस्कृतिक एकता और उत्साह को बढावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. वहीं सचिव ऋतुजा कुचेरिया, कोषाध्यक्ष शीतल जांगडा ने सभी गरबा प्रेमियों से इस कार्यक्रम में बढ-चढकर हिस्सा लेने का आवाहन किया है. इस आयोजन को सफल बनाने रानी गांधी, डॉ. मीनल भंसाली, अर्चना सामरा, हर्षा कटारिया, ललिता सिंघवी, मधू संकलेचा, रुचिता सामरा, सुविधी भंसाली के साथ प्रकल्प प्रमुख प्रयास कर रहे है.





