‘मराठमोली’ अंदाज में सायंस्कोअर मैदान पर सजा गरबा

गरबा प्रेमियों ने मराठी वेशभूषा में सजकर लिया गरबा खेलने का आनंद

* क्रिएटर्स शुभारंभ इवेंट द्वारा आयोजन का शानदार नौवां वर्ष
* विदर्भ के सबसे बडे गरबा महोत्सव के तौर पर ख्याती
* ‘अमरावती मंडल’ है भव्य आयोजन का मीडिया पार्टनर
अमरावती /दि.26 – स्थानीय सायंस्कोअर मैदान पर विदर्भ के सबसे बडे गरबा महोत्सव के तौर पर आयोजित गरबा उत्सव 2025 सीजन-9 के तहत गत रोज ठेठ महाराष्ट्रीयन अंदाज में गरबा की प्रस्तुति हुई. बता दें कि, क्रिएटर्स शुभारंभ इवेंट एवं अमरावती गरबा उत्सव समिति द्वारा स्थानीय सायंस्कोअर मैदान पर विदर्भ के सबसे बडे गरबा महोत्सव के तौर पर आयोजित गरबा उत्सव 2025 सीजन-9 का आयोजन बडी धुमधाम के साथ चल रहा है. जिसके तहत कल गुरुवार 25 सितंबर को मराठी थीम पर शानदार तरीके से गरबा खेला गया. जिसमें हजारों की संख्या में गरबा प्रेमियों द्वारा हिस्सा लिया गया. विगत 9 वर्षों से लगातार सफलतापूर्वक आयोजित हो रहे इस गरबा उत्सव का आयोजन प्रतिवर्षानुसार दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप के तहत किया गया है.
क्रिएटर्स शुभारंभ इवेंट एवं अमरावती गरबा उत्सव समिति द्वारा इस आयोजन हेतु सायंस्कोअर मैदान पर करीब 90 हजार स्केअर फीट का भव्य पंडाल साकार किया गया है. जिसमें से 40 हजार स्केअर फीट में मुख्य गरबा सर्कल तैयार किया गया है. अमरावती गरबा उत्सव समिति एवं क्रिएटर्स शुभारंभ इवेंट द्वारा नंदा ग्रुप, बिरला ओपनमाइंड स्कूल व मनभरी के मुख्य प्रायोजकत्व में आयोजित इस आयोजन को साया, डीसीसी व किया कार्स सहित आराधना शोरुम, एकता आभूषण, होटल राईजीरा, होटल विरसा, क्रे-9 इंफ्रा, रेरा, श्रद्धा फैशन्स, कॉटन कींग, पंजाबी ढाबा, ऑरबिट, अंबिका आरके, हिरुलकर, साहेबराव जनरेटर्स, शिव स्पोर्टस् वियर व बत्रा ग्रुप का सहयोग प्राप्त हो रहा है.
विदर्भ के इस सबसे बडे आयोजन के तहत रोजाना अलग-अलग थीम पर गरबा का आयोजन करने के साथ ही एक से बढकर एक स्पर्धाएंं भी आयोजित की जा रही है. जिनमें विजेता रहनेवाले स्पर्धकों को आयोजकों की ओर से आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. साथ ही इस आयोजन में कई सेलिब्रिटीज को भी आमंत्रित किया जा रहा है. इसके अलावा इस आयोजन में रोजाना ही अमरावती निवासी गरबा प्रेमी भी बडी संख्या में शामिल हो रहे है, जिनके द्वारा कल महाराष्ट्रीयन वेशभूषा में सजधजकर मराठी थीम पर गरबा खेलने का आनंद लिया गया.

Back to top button