नवचेतना मंडल का गरबा रास प्रशिक्षण

सैकडों हुए सहभागी

अमरावती/ दि. 22 – नवचेतना मंडल का गरबा रास प्रशिक्षण10 दिनों तक चला और सैकडों लोगों ने इसका उत्साह से लाभ उठाया. अब यह प्रशिक्षणार्थी अगले 10 दिनों तक नव रात्रि गरबा रास में उत्साह से सहभागी होंगे. नवरात्रि रास गरबा नवरात्रि त्यौहार के अंतर्गत खेला जाता है. जो कुछ दिनों तक चलता है. रास गरबा देवी मां दुर्गा की पूजा और सम्मान में सभी लोग सामूहिक रूप से खेलते है. 10 सितंबर से 20 सितंबर तक10 दिन का गरबा प्रशिक्षण की कार्यशाला का आयेाजन नवचेतना मंडल की तरफ से किया गया. इसमें रेखा रिणवा ने गरबा सिखाकर अपने नवरात्रि के त्यौहार को और खूबसूरत बनाया. नवचेतना की सखियों ने बडे ही उत्साह और आनंद के साथ इस कार्यशाला में शामिल हुए और प्रशिक्षण का लाभ लिया.
इस कार्यशाला में 15 से 55 वर्ष की आयु की सभी महिला और लडकियों ने पार्टिसीपेट किया. समय- समय पर रेणु ने गरबा के लिए समय और प्रेम सराहनीय रहा. इस वजह से सभी बहनों की मेहनत ने गरबा को नया आयाम दिया. गरबा प्रशिक्षण में शामिल महिलाएं राधा मंत्री, सोनाली जाखोटिया, कविता तापडिया, शीला भंसाली, सोनल चांडक, अर्चना मंत्री, रचना करवा, व प्रतिभा काकाणी, सोनाली गुल्हाने, सुलेखा, कविता मुंदडा आदि ने सहभाग लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष राधा मंत्री ओर उसकी पूरी टीम ने अथक प्रयास किए.

Back to top button