कल से लोहाना महाजन वाडी में गूंजेंगे गरबा गीत
गुजराती वैष्णव संगठन का आयोजन

* मयूरभाई श्राफ अध्यक्ष, परेशभाई सचिव
अमरावती/दि.2– श्री गुजराती वैष्णव संगठन का गरबा रास कल 3 अक्टुबर से बूटी प्लॉट स्थित लोहाना महाजन वाडी में सजेगा. वाडी गरबा गीतों से गूंज उठेगी. जबकि संगठन के बंधु और भगिनी रास गरबा पेश कर माता रानी को प्रसन्न करने अर्चना-आराधना करेंगे. संगठन के अध्यक्ष मयूरभाई श्रॉफ और सचिव परेश भाई पारेख हैं. बीते दो तीन दशकों से संगठन गरबा रास का सफल आयोजन करता आया हैं. पारंपरिक वेशभूषा और पध्दती से गरबा रास का आयोजन इस संगठन की विशेषता कही जा सकती हैं.
* कार्यकारिणी इस प्रकार हैं
अध्यक्ष मयूरभाई श्रॉफ, सचिव परेशभाई पारेख, भूतपूर्व अध्यक्ष रसिकभाई शाह, उपाध्यक्ष अश्विनभाई टापर, आनंदभाई पारेख, शैलेंद्रभाई शाह, कोषाध्यक्ष अश्विनभाई शाह, सहसचिव निलेशभाई श्रॉफ, सहकोषाध्यक्ष शरदभाई श्रॉफ , प्रचार प्रमुख सिद्दार्थभाई श्रॉफ, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्रभाई श्रॉफ, श्यामभाई जडिया, हेमंतभाई पच्चीगर, परागभाई श्रॉफ, संजयभाई काले, रोहितभाई पच्चीगर, मेहुलभाई पारेख, मोहितभाई श्रॉफ, सल्लागार समिति कन्हैयाभाई पच्चीगर, सूर्यकांतभाई पारेख, तुषरभाई श्रॉफ, मोहनभाई शाह, सिमेशभाई श्रॉफ, हेमंतभाई जोशी, राजेंद्रभाई पारेख, संजयभाई श्रॉफ.





