शिवटेकडी पर कुलगुरु के हाथों माल्यार्पण

अमरावती/दि.7-छत्रपति शिवराया के 351 वें राज्याभिषेक दिन समारोह निमित्त संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते ने शिवटेकडी पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विद्यापीठ की ओर से अभिवादन किया.
इस अवसर पर शहर से रैली निकाली गई. रैली दौरान भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, राजमाता जिजाऊ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते ने छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिन समारोह की सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने शिवछत्रपति के सुराज्य की संकल्पना को अमल में लाने का आह्वान किया. इस समय प्र-कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते, प्रभारी कुलसचिव मंगेश वरखेडे, आजीवन अध्ययन के संचालक डॉ. श्रीकांत पाटील, अधिसभा सदस्य डॉ. प्रशांत विघे, डॉ. आंबेडकर अभ्यास केंद्र के समन्वयक डॉ. संतोष बनसोड, अंतरशाखीय अभ्यास विद्याशाखा अधिष्ठाता डॉ. वैशाली गुडधे, वित्त व लेखा अधिकारी डॉ. नितीन कोली, कार्यकारी अभियंता शशिकांत रोडे, वैभव म्हस्के आदि उपस्थित थे.





