रेलवे पटरी से दुपहिया हटाने कहा तो गेटमैन से मारपीट

दो अज्ञात के खिलाफ वलगांव थाने में मामला दर्ज

अमरावती/दि.26 – स्थानीय वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नया अकोला स्थित रेलवे गेट क्रमांक 11 पर गेटमैन के तौर पर कार्यरत अमोल हरीभाऊ इंगोले ने विगत 24 अगस्त की रात सवा 11 बजे रेल गाडी के आने का समय होने पर रेलवे गेट बंद करने हेतु जैसे ही रेलवे गेट से सटकर खडे दो लोगों को अपनी दुपहिया हटाने के लिए कहा, तो उन दोनों लोगों ने अमोल इंगोले के साथ गालिगलौज करते हुए मारपीट की और अपनी दुपहिया लेकर फरार हो गए. पश्चात अमोल इंगोले ने वलगांव थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर अपराधिक मामला दर्ज करते हुए वलगांव पुलिस ने दोनों आरोपियों को की तलाश करनी शुरु की.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विगत 24 अगस्त की रात रेलवे गेटमैन अमोल इंगोले की नया अकोला परिसर स्थित रेलवे गेट नं. 11 पर ड्यूटी थी. चूंकि 24 अगस्त को रात सवा 11 बजे वलगांव से चांदुर बाजार की ओर जानेवाली ट्रेन का समय हो गया था. ऐसे में अमोल इंगोले को रेलवे गेट का लोखंडी बूम (डंडा) नीचे करना था. लेकिन उसी वक्त एक दुपहिया पर सवार होकर आए दो अज्ञात लोग अपनी दुपहिया को साथ लेकर नांदुरा साईड वाले बूम के नीचे खडे थे. जिन्हें अमोल इंगोले ने अपनी दुपहिया सहित वहां से हट जाने के लिए कहा, ताकि वह रेलवे फाटक को बंद कर सके और रेलवे फाटक खुला रहने के चलते रेलगाडी के गुजरते समय कोई हादसा घटित न हो. लेकिन इस बात का दोनों लोग बुरा मान गए और उन्होंने अमोल इंगोले के साथ गालिगलौच करते हुए उसकी लातघूसों से पिटाई की. साथ ही पास ही में पडी लोहे की सलाख से मारकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. इस मारपीट में बुरी तरह से घायल अमोल इंगोले ने इसकी जानकारी उपस्टेशन प्रबंधक मयूर बावनगले, ज्युनिअर इंजीनियर अक्षय कोठे तथा आरपीएफ के एएसआई प्रमोद शिंगारे व हेकां अनिल धुर्वे को दी. जिसके बाद अमोल इंगोले को इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही साथ इस घटना को लेकर वलगांव पुलिस को भी जानकारी दी गई. शिकायत के आधार पर वलगांव पुलिस ने बीएनएस की धारा 132, 121 (1), 118 (1) तथा 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी है.

Back to top button