गौड़ ब्राह्मण समाज ने किया मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा का सत्कार

अमरावती /दि.17– हाल ही में अमरावती महानगर पालिका के आयुक्त व प्रशासक के तौर पर पदभार संभालने वाली आईएएस अधिकारी सौम्या शर्मा चांडक का स्थानीय गौड ब्राह्मण समाजबंधुओं द्वारा उनके कक्ष में पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए भावपूर्ण स्वागत-सत्कार किया गया. साथ ही उनका इस नियुक्ति पर अभिनंदन करते हुए उन्हें अमरावती मनपा में सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी गई.
इस अवसर पर गौड ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नितेश पांडे व सचिव राजेश शर्मा, युवा मंडल के अध्यक्ष राज दुबे एवं नवयुवती मंडल की अध्यक्षा मर्यादा शर्मा सहित बालकिशन पाण्डेय, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, श्याम शर्मा (रक्तदान), दीपक मानका, बबलू तिवारी, विक्की शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, श्याम सी. शर्मा, मनीष चौबे, सुनीता मानका, सुषमा शर्मा, मंजू तिवारी, पुष्पा मानका, शमा तिवारी आदि उपस्थित थे.





