गौरव खोंड ने सैकडों कार्यकर्ताओं सहित बसपा में किया प्रवेश

अमरावती/दि.18 – लोकशाहीर अण्णा साठे की जयंती निमित्त बहुजन समाज पार्टी द्वारा गत रोज अमरावती में विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया था. स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित बसपा के इस सम्मेलन में बेनोडा-भीमटेकडी क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता गौरव खोंड ने अपने सैकडों कार्यकर्ताओं सहित अधिकृत तौर पर बसपा में प्रवेश किया.
इस समय बसपा के प्रदेशाध्यक्ष एड. सुनील डोंगरे तथा राष्ट्रीय समन्वयक व प्रदेश प्रभारी राजाराम की प्रमुख उपस्थिति के बीच बसपा में प्रवेश करनेवाले गौरव खोंड का पार्टी की ओर से सम्मान किया गया. साथ ही आशा जताई गई कि, गौरव खोंड के बसपा में आने से अब स्थानीय स्तर पर बसपा की ताकत और भी अधिक मजबूत हो गई.
इस सम्मेलन में बसपा के पश्चिम विदर्भ जोन प्रभारी राजेंद्र कांबले व जिलाध्यक्ष अजय गोंडाणे सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही तथा सभी ने गौरव खोंड व उनके सैकडों कार्यकर्ताओं का बसपा में स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि, आगामी मनपा चुनाव में इसका सकारात्मक असर दिखाई देगा.





