गौरव खोंड अपने समर्थकों सहित शामिल होंगे बसपा में

अण्णा साठे जयंती निमित्त 16 को बसपा का विशाल सम्मेलन

अमरावती/दि.8 – लोकशाहीर व साहित्य सम्राट अण्णाभाऊ साठे की जयंती निमित्त आगामी शनिवार 16 अगस्त को बहुजन समाज पार्टी का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बेनोडा-भीमटेकडी प्रभाग से वास्ता रखनेवाले युवा सामाजिक कार्यकर्ता गौरव खोंड अपने समर्थकों सहित बसपा में अधिकृत तौर पर प्रवेश करने जा रहे है.
आगामी शनिवार 16 अगस्त को सुबह 11 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित होने जा रहे बसपा के सम्मेलन की अध्यक्षता बसपा के प्रदेशाध्यक्ष एड. सुनील डोंगरे द्वारा की जाएगी तथा इस समय पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक व प्रदेश प्रभारी राजाराम द्वारा पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया जाएगा. जिनकी प्रमुख उपस्थिति में ही बेनोडा-भीमटेकडी प्रभाग के युवा सामाजिक कार्यकर्ता गौरव खोंड अपने समर्थको सहित बहुजन समाज पार्टी में अधिकृत तौर पर प्रवेश लेंगे.
इस सम्मेलन में पार्टी के पश्चिम विदभर जोन प्रभारी राजेंद्र कांबले, जिलाध्यक्ष अजय गोंडाणे, जिला प्रभारी अनंत लांजेवार, दीपक पाटिल, राम पाटिल, जिला उपाध्यक्ष भगवान लोणारे, शहराध्यक्ष विजय पहाडन, जिला महासचिव वसंत धंधर सहित हीरालाल पांडे, सचिन वैद्य, रमेश नागदिवे, हरिश देशभ्रतार, नीलेश बनसोड, मधुकर गजभिये, किरण शहारे, बालासाहेब मेश्राम और सुधाकर काले इन पदाधिकारियों की भी प्रमुख उपस्थिति रहेगी.

Back to top button