गौतमी पाटिल के वाहन का एक्सिडेंट

चालक गिरफ्तार, ऑटो रिक्शा सवार जख्मी

पुणे./दि.1- प्रसिध्द नृत्यांगना गौतमी पाटिल के वाहन का मुंबई- बैंगलोर हाईवे पर वडगांव बुद्रूक परिसर में 30 सितंबर की तडके अपघात हो गया. दुर्घटना में रिक्शा चालक घायल हो गया है. पुलिस ने गौतमी पाटिल के कार चालक को गिरफ्तार किया है. उसके नशे में होने की भी जांच की जा रही है. खबर में बताया गया कि मंगलवार सवेरे एक होटल के सामने गौतमी पाटिल की कार ने खडे रिक्शे को टक्कर मार दी. जिससे रिक्षा चकनाचूर हो गया. घायलों को स्थानिय लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया. सिंहगड रोड पुुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांच कर पाटिल के कार चालक को हिरासत में लिया है.

Back to top button