9 नगर पालिका और 2 नगर पंचायतों के आम चुनाव
सभी जगह 19 दिनों तक स्ट्राँगरुम में रहेगी ईवीएम

* जनादेश पर द्विस्तरीय पहरा
* एसआरपीएफ की दो कंपनियां और गार्ड तैनात
* तहसील और आईटीआई के साथ निजी मंगल कार्यालय में बने हैं स्ट्राँगरुम
* कोर्ट के आदेश से कवायद
अमरावती /दि.2- बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ के आदेश के कारण आज हुए नगर पालिका और नगर पंचायतों के आम चुनाव का जनादेश अगले 19 दिनों तक कडे पहरे में कैद रहेगा. जिले की 2 नगर पंचायतों एवं 9 नगर पालिका के नगराध्यक्ष सहित नगरसेवक पदों के वास्ते आज मंगलवार को वोट डाले गए. अब अगले दो सप्ताह से अधिक समय तक दोस्तरीय सुरक्षा पहरे में जनादेश रखा जाएगा. इसके लिए एसआरपीएफ की दो कंपनियों तथा सशस्त्र सुरक्षा बलों को तैनात किए जाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद ने अमरावती मंडल को दी.
विशाल आनंद ने बताया कि, जहां पालिका कार्यालयों में स्ट्राँगरुम बनाए गए हैं. वहीं पर अगले 19 दिनों तक ईवीएम और कंट्रोल यूनिट को सुरक्षित रखा जाएगा. नांदगांव खंडेश्वर में आईटीआई में स्ट्राँगरुम बनाया गया था. ऐसे ही परतवाडा में कल्याण मंडपम् में अचलपुर की जनता का जनादेश अगले 19 दिनों तक सुरक्षित रखे जाने की व्यवस्था पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई है.
एसपी आनंद ने बताया कि, सुरक्षा प्रबंध ऐसे कडे रहेंगे कि, परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. वहां पहरे के साथ सीसीटीवी इंस्टॉल किए गए है. दो लेयर में 24 घंटे पहरा रहेगा. इसके लिए अलग-अलग शिफ्ट में सशस्त्र जवानों को तैनात किया जा रहा है. आज शाम से ही वहां व्यवस्था चाक-चौबंद कर देने का दावा भी पुलिस अधीक्षक ने अमरावती मंडल से बातचीत में किया और बताया कि, संभव हो वहां पालिका परिसर में ही स्ट्राँगरुम बनाए गए है. स्वयं उन्होंने और डीवाईएसपी ने सुरक्षा इंतजाम का जायजा मौके पर जाकर लिया है.





